Rahul Gandhi Haryana Chunav Rally: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी के एक दिन बाद आज 26 सितंबर को राहुल गांधी गरज रहे हैं। राहुल गांधी हरियाणा के करनाल जिले के असंध और हिसार जिले के बरवाला में रैली करने आए हैं।
खास बात यह है कि राहुल गांधी अपने साथ पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडडा और सिरसा सांसद कुमारी सैलजा को भी एक मंच पर लेकर आए हैं।
असंध की चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा पर कई निशाने साधे और कहा कि भाजपा ने देश से एथलीट्स खत्म कर दिए। महिला पहलवानों से सेक्शुअल हैरेसमेंट करने वालों को बचाया जा रहा है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को समर्थन के लिए राहुल गांधी ने प्रदेश में दो लाख सरकारी नौकरी और किसानों को समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने का वादा किया।
असंध की चुनावी सभा में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार को सिर्फ 90 लोग चलाते हैं। इनमें सिर्फ 3 दलित हैं। जबकि 45 दलित होने चाहिए थे। हरियाणा में कांग्रेस सरकार आ रही है। यह सरकार पूरी हरियाणा की होगी।
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि उनकी लड़ाई सिर्फ हरियाणा बचाने की नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान को बचाने की है। संविधान बचाने की है। भाजपा के राज में संविधान खतरे में है। भाजपा ने सारी संस्थाओं को आरएसएस के हवाले कर दिया।