अम्बाला, हरियाणा | केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है, “…मेयर शक्ति रानी भी बीजेपी में शामिल हो गई हैं. वह भी चुनाव लड़ रही हैं…हम सभी सीटें जीतने जा रहे हैं…कांग्रेस के समय हरियाणा जिन समस्याओं से जूझ रहा था हमने इसे उन समस्याओं से बाहर निकाला है। आज युवाओं की क्षमता को पहचाना जा रहा है…लोग उनके (कांग्रेस के) इरादों को समझेंगे और लोग उन्हें जवाब देंगे।’
कुमारी शैलजा पर वे कहते हैं, “यह उनके कांग्रेस के घर का मामला है. वे सिर्फ इसी बात पर सफाई दे रहे हैं. क्यों? इसके पीछे कोई तो वजह होगी.”