CM Mohan Yadav Targets Congress: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को चुनाव प्रचार के सिलसिले में जम्मू के सांबा पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित किया।
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है। अपने संबोधन के दौरान सीएम मोहन यादव ने अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस के गलत फैसलों के कारण जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 लागू हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के गलत फैसले के चलते भारत को बहुत कुछ भुगतना पड़ा है।
जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटा तो खून की नदियां बह जाएंगी, आज वे जहां भी होंगे, देख रहे होंगे…
वर्तमान में भारत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है…@narendramodi pic.twitter.com/rdKDEFDEFf
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 22, 2024
कांग्रेस के गलत फैसलें
चुनावी संबोधन में सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के दौरान पंजाब को विभाजित करने की गलती की थी। इसके अलावा कांग्रेस के गलत फैसलों के कारण ही जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू किया गया। सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि अभी श्राद्ध का समय चल रहा है, हम सब याद रख ले अब यह श्राद्ध किसका करना है। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के लोग पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें ये समझ नहीं आता कि इन पार्टियों के मुख्यालय नई दिल्ली में है या इस्लामाबाद में।
नरेंद्र मोदी की सरकार
सीएम मोहन यादव ने कहा कि याद कीजिए वो दिन जब जम्मू में अक्सर हिंसा हुआ करती थीं। लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अब जम्मू के हालात में काफी सुधार हैं। अब यहां लोग अमन चैन से रह रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि पिछली सरकारों की कायरता की वजह से उस समय पाकिस्तान भारतीय सैनिकों के सिर काटकर ले जाते थे। लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवाद के सिर को कुचला है।