आशीर्वाद रैली में रोहतक से भाजपा प्रत्याशी मनीष ग्रोवर ने कहा कि भाजपा सरकार 10 साल रही और इस दौरान किसी की हिम्मत नहीं हुई कि किसी दलित पर कोई अत्याचार कर दे। कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने संविधान स्थल का नाम चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा संविधान स्थल रखा है मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या वे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर से भी बड़े हो गए हैं? उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी स्थलों के नाम उन्होंने संत-महात्माओं या महापुरुषों के नाम पर रखने के बजाय अपने परिवार के ऊपर ही रख दिए। यह दलित समाज और पिछड़े समाज के वोट लेते हैं, और आगे सिर्फ अपने परिवार को ही बढ़ाते हैं। कुमारी सैलजा के विषय में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा से भले राजनीतिक मतभेद हो, लेकिन जिस प्रकार भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थक उनके विषय में अपशब्द कह रहे हैं, जाति सूचक नाम से बुला रहे हैं, उसके कारण आज कुमारी शैलजा हताश बैठी हैं। कांग्रेस के इसी कर्म की वजह से दलित समाज आज भारतीय जनता पार्टी का समर्थन कर रहा है।