खाकर कांग्रेस के साथ गठबंधन कभी न करने की बात करते थे, और आज उनके साथ मिलकर भ्रष्टाचार करना चाहते हैं, इसीलिए यह दोनों दल एक साथ आ गए हैं। हरियाणा इनमें से किसी भी दल के हाथों में नहीं, मात्र भाजपा के हाथों में ही सुरक्षित है।
पिछले 10 वर्षों में पंचकुला बना नया पंचकुला
पंचकूला से लेकर यमुनानगर-सहारनपुर और हरिद्वार राज्यमार्ग 73 पर 1112 करोड रुपए का खर्च किया गया है
’ अंबाला से लेकर चंडीगढ़ तक की 45 किलोमीटर लंबी दोहरी रेलवे लाइन पर 335 करोड रुपए खर्च हुआ है
’ पंचकूला में जिला नागरिक अस्पताल को 300 बेड का बनाकर अपग्रेड करने के लिए हमारी सरकार ने काम किया है
’ पंचकूला वासियों के लिए पेयजल की व्यवस्था हेतु भाखड़ा से सीधी नहर जोड़कर करने का काम ने किया गया है
’ पंचकूला में तृतीयक ट्रीटमेंट प्लांट पर भी 55 करोड रुपए से अधिक खर्च हुए हैं
’ आयुष कॉन्फ्रेंस एवं ट्रेनिंग हाल पर 51 करोड रुपए खर्च हुए हैं
’ देवीलाल खेल स्टेडियम के अंदर बहुउद्देशीय हाल आदि के निर्माण में 50 करोड रुपए से अधिक लागत लगी है
’ पॉलिटेक्निकल कॉलेज, बहू कौशल केंद्र की स्थापना 30 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से हुई है
– पंचकूला विधानसभा में स्थित 19 पंचायतों के विकास के लिए 5 करोड़ 19 लाख रुपए दिए गए हैं