पंचकूला : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कल 25 फरवरी को प्रात: 10 बजे पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्पोर्टस कंपलैक्स में लगभग 76.54 करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित तीन बड़ी परियोजनाओं का उदघाटन करेंगे।
यह जानकारी पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि आज ताउ देवी लाल स्टेडियम में इस दिशा में की गई तैयारियों का जायजा लेने के दौरान दी। हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री श्री अनिल विज के साथ-साथ अंबाला लोकसभा से सांसद श्री रतन लाल कटारिया तथा कालका की विधायक लतिका शर्मा भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सेक्टर 3 में लगभग 32 करोड़ रूपए की राशि से नव निर्मित बहुउद्देशीय खेल भवन का उदघाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के सत्त प्रयासों से यह बहुउद्देशीय खेल भवन उत्तरी भारत में पंचकूला में पहला भवन होगा। उन्होंने बताया कि यह भवन आधुनिक खेल सुविधाओं से युक्त है।
उन्होंने बताया कि यह भवन 32&50 मीटर का है, जिसमें लगभग 4 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था है। इसके अलावा इस भवन में एक प्रैक्टिस हॉल, रसोई, महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग जिम, सक्वैश कोट, बॉक्सिंग तथा महिला एवं पुरुषों के लिए 29 शौचालयों की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस हॉल में सभी प्रकार की इनडोर गेम्ज खेली जा सकेंगी, जिनमें विशेषकर बैडमिंटन, बॉक्सिंग, वालीबाल, बास्केटबाल, जिम्रास्टिक, टैनिस, स्केटिंग इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस हॉल में 11 बैडमिंटन कोट बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा पंचकूला तथा पिंजौर के 220-220 केवी सब स्टेशानों का भी उदघाटन करेंगे। इन सब स्टेशनों में से पंचकूला सब स्टेशन पर 29.38 करोड़ तथा पिंजौर सब स्टेशन पर 22.26 करोड़ रूपए की राशि खर्च की गई है।
इससे पूर्व विधायक ने श्री माता मनसा देवी कंप्लैक्स मे सामुदायिक केन्द्र का दौरा किया तथा लोगों की समस्याएं भी सुनी। इस अवसर पर उनके साथ विरेन्द्र ढूल, शमशेर, दीपक, अमित गुप्ता, सुरिन्द्र मंचन्दा प्रधान, राहुल देसवाल, मोहित धवन, विवेक गोयल इतयादि कार्यक्रता मोजूद रहें।