पंचकूला: कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर रायपुर रानी के पास चली गोली रायपुररानी के गांव भरौली गांव में गोली चलने का मामले की सूचना, प्रदीप चौधरी के काफिले में मौजूद गोल्डी खेड़ी को गोली लगी। घायल को पीजीआई रेफर किया,प्रदीप चौधरी समर्थक गोल्डी को लगी है गोली,फायरिंग करने वालों बारे अभी कोई सूचना नहीं।