नई दिल्ली : मुख्य सचिव से मारपीट मामले में केजरीवाल सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस थप्पड़कांड में दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर सकती है. सीएम आवास का सीसीटीवी फुटेज दिल्ली पुलिस चेक करेगी. मामले की जांच कर रही पुलिस थप्पड़कांड वाली रात वहां मौजूद विधायकों से भी पूछताछ कर सकती है. दिल्ली पुलिस की टीम सीएम आवास के घर पहुंच गई है. दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के घर से 21 CCTV DVR सीज की है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आज सीएम से पूछताछ नहीं की गई है. जांच के दौरान केजरीवाल 40 मिनट घर पर ही थे. जांच कर रही पुलिस ने सीएम स्टाफ को घर से बाहर जाने के लिए कहा है.
इस मामले पर केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि जितनी शिद्दत के साथ इस मामले की जांच की जा रही है, इसकी मुझे बेहद खुशी है. लेकिन मैं जांच एजेंसियों से कहना चाहता हूं कि जज लोया के कत्ल की जांच के मामले में वे अमित शाह से पूछताछ करने की भी हिम्मत दिखाएं.
एडिशनल डीसीपी हरिंदर सिंह की अगुवाई में दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री के घर पहुंची. पुलिस के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी है. इधर मुख्यमंत्री कार्यालय ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस बिना किसी सूचना के सीएम के घर पहुंची है. मुख्यमंत्री घर में ही मौजूद हैं. पूछताछ में पता चला है कि केजरीवार के घर के ड्राइंग रूम में मीटिंग हुई थी. मीडिया से बातचीत करते हुए हरविंदर सिंह ने बताया कि घर में 21 में 14 कैमरों में रिकॉर्डिंग हो रही थी, जबकि 7 बंद पड़े थे. कैमरों की टाइमिंग 40 मिनट 42 सेकेंड पीछे चल रही थी. वारदात वाले कमरे में कैमरा नहीं था. उन्होंने कहा कि सीएम आवास में जांच इसलिए की गई है, ताकि क्राइम सीन को देखा जा सके.
इस मामले में आम आदमी प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि केंद्र सरकार हमें चाहें जितना डराने की कोशिश करे, हम डरने वाले नहीं हैं. केंद्र हमारी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. केंद्र सरकार घबराई हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार असर मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ये कार्रवाई कर रही है.
इधर आईएएस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने पीएमओ और डीओपीटी मंत्री जितेंद्र सिंह और गृहराज्यमंत्री हंसराज अहीर से मुलाकात कर उन्हें बीते दिनों मुख्य सचिव से हुई मारपीट के बारे में बताया.
इस मामले की सुनवाई कर रही दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के दो विधायकों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. हालांकि, कोर्ट आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल और अमानतुल्ला खान की जमानत पर आज सुनवाई कर सकती है. आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली पुलिस के दबाव में वीके जैन पर बयान बदलने का आरोप है.
गुरुवार को ही आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक दूसरे के खिलाफ जुबानी तीर और प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा. आप कार्यकर्ताओं ने इस मसले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर का घेराव किया और प्रदर्शन किया. तो वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर प्रदर्शन किया.