श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”आज दुनिया देख रही है कि कैसे जम्मू-कश्मीर के लोग भारत के लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं और इसके लिए मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई देता हूं. कुछ दिन पहले जब मैं जम्मू-कश्मीर आया था , मैंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन परिवार जिम्मेदार हैं और तब से ये लोग दहशत में हैं, दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक ये तीन परिवार सोचते हैं कि कोई उनसे कैसे सवाल कर सकता है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…तीनों परिवार सोचते हैं कि किसी भी तरह से सत्ता हासिल करना और फिर आप सभी को लूटना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है। उनका राजनीतिक एजेंडा जम्मू-कश्मीर के लोगों को उनके वैध अधिकारों से वंचित करना है।” अधिकार। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को केवल भय और अराजकता दी है, लेकिन अब जम्मू-कश्मीर इन तीन परिवारों के कब्जे में नहीं रहेगा…अब हमारे यहां के युवा उन्हें चुनौती दे रहे हैं, जिन्हें उन्होंने आगे बढ़ने नहीं दिया उनके खिलाफ सामने आएं। इन तीन परिवारों के शासन में जम्मू-कश्मीर के युवाओं ने जो पीड़ा झेली है, आज घाटी के कई युवा जो 20-30 साल के हैं, वो बाहर नहीं आ पा रहे हैं शिक्षा के क्षेत्र में कई ऐसे हैं जिन्हें 10वीं, 12वीं या कॉलेज तक पहुंचने में देश के बाकी छात्रों से ज्यादा साल लग गए। ऐसा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि हमारे जम्मू-कश्मीर के युवा फेल हो गए, बल्कि कांग्रेस के तीन परिवारों के कारण ऐसा हुआ। एनसी और पीडीपी विफल रहे थे।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ”मैं आपको सिर्फ 5 साल का हिसाब दूंगा. मैं इस बात से बहुत संतुष्ट हूं कि लगभग 50,000 छात्र ऐसे हैं जिन्हें स्कूल और शिक्षा छोड़नी पड़ी. उनकी गलती क्या थी? आज, मोदी ने यह सुनिश्चित किया है 50,000 छात्र स्कूल लौट आए हैं। हमने 15,000 स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू की हैं, जिससे 1.5 लाख से अधिक बच्चे लाभान्वित हुए हैं। इसके अलावा, लगभग 250 स्कूलों को पीएम एसएचआरआई स्कूलों में अपग्रेड किया जा रहा है। यहां कई डिग्री कॉलेज, इंजीनियरिंग और राजनीति विज्ञान कॉलेज बनाए गए हैं अवंतीपोरा में एक बनाया जा रहा है। इन 5 वर्षों में, यहां लगभग 1,100 नई मेडिकल सीटें, 1, 500 सीटें नर्सिंग में और 1,600 से ज्यादा सीटें मेरे जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए जोड़ी गई हैं वे अब असहाय नहीं हैं। वे मोदी सरकार में मजबूत हो रहे हैं। मुझे खुशी है कि जम्मू-कश्मीर भाजपा ने युवाओं के रोजगार के लिए भी बड़ी घोषणाएं की हैं। भाजपा यह सुनिश्चित करेगी कि सक्षम लोगों को बिना किसी धोखाधड़ी के सरकारी नौकरियां मिलें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ”…यहां के तीन परिवार जम्मू-कश्मीर की राजनीति को अपनी जागीर मानते हैं. वे अपने परिवार के अलावा किसी और को आगे नहीं आने देना चाहते. नहीं तो उन्होंने पंचायत के चुनाव क्यों रोक दिए , बीडीसी और डीडीसी? उन्हें लगा कि इससे राजनीति में नये लोग उभरेंगे और उनके पारिवारिक शासन को चुनौती मिलेगी. उनके स्वार्थ का नतीजा यह हुआ कि यहां के युवाओं का लोकतंत्र से विश्वास उठने लगा. ये तीनों परिवार जरूर सत्ता में आएंगे। पहले की तुलना में अब बहुत बदलाव आ गया है। आज देर रात तक प्रचार चल रहा है। आज यहां के युवाओं में विश्वास पैदा हो गया है कि उनका वोट ही लोकतंत्र ला सकता है असली बदलाव. एक समय था जब यहां पर तिरंगा फहराना जान जोखिम में डालने वाला काम था. सालों तक यहां के लोग लाल चौक पर आने से डरते थे. अब श्रीनगर के बाज़ार ईद और दिवाली दोनों की रौनक से भरे रहते हैं. अब लाल चौक बाजार में देर शाम तक हलचल रहती है, देश-दुनिया से पर्यटक यहां आते हैं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारे कश्मीरी पंडितों ने कश्मीरियत को पोषित करने और बढ़ावा देने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। लेकिन तीन परिवारों की स्वार्थी राजनीति ने कश्मीरी हिंदुओं को उनके घरों से बेघर कर दिया, हमारे सिख परिवारों पर भी अत्याचार किया गया। ये तीन परिवार और उनके लोग यहां के कश्मीरी हिंदुओं और सिख भाई-बहनों पर हुए हर जुल्म में भागीदार बने रहे। कांग्रेस-एनसी-पीडीपी ने सिर्फ बंटवारा किया, लेकिन बीजेपी ‘दिल’ और दिल्ली के बीच की दूरियां मिटा रही है।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”पिछले 35 साल में कश्मीर करीब 3000 दिन भी बंद रहा, यानी 35 साल में से 8 साल बंद में बीते. जबकि पिछले 5 साल में कश्मीर 8 दिन भी बंद नहीं रहा.” घंटे। वे चाहते हैं कि स्कूल फिर से जलाए जाएं, सिनेमा हॉल फिर से बंद किए जाएं, कारोबार फिर से बंद किया जाए, नौकरियों में धांधली फिर से शुरू की जाए… इन लोगों ने कश्मीर को विनाश के अलावा कुछ नहीं दिया है, जबकि बीजेपी चुनाव में जबरदस्त तरीके से उतरी है। गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए इरादे: अगर यहां भाजपा की सरकार बनी तो 6000 रुपये की जगह 200 रुपये दिये जायेंगे सभी के बैंक खातों में हर साल 10,000 रुपये जमा किये जायेंगे. हर परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला के बैंक खाते में हर साल 18,000 रुपये जमा किये जायेंगे. आज जम्मू-कश्मीर के हर परिवार के पास 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा है। यहां बीजेपी की सरकार बनी तो 7 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा… छत पर सोलर प्लांट लगाने के लिए केंद्र सरकार हर परिवार को करीब 80 हजार रुपये दे रही है.’