रानियां विधानसभा से इंडियन नेशनल लोकदल व बसपा के समर्थित प्रत्याशी अर्जुन चौटाला ने आज विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया व सभाओं को भी संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ इनेलो और बसपा के अनेक नेता व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। अर्जुन चौटा ने सुबह सवा 10 बजे भंभूर से अपने कार्यक्रमों की शुरूआत की।
इसके बाद वे भंभूर 2, ढाणी काहन सिंह, टीटूखेड़ा, नानकपुर व चकराइयां पहुंचे। इसके बाद चक साहिबां, ढाणी प्रताप, गिदड़ांवाली व मौजदीन में उन्होंने जनसंपर्क किया व जनसभाओं को संबोधित किया। अर्जुन चौटाला ने कहा कि रानियां हलके के लोग सदैव चौ. देवीलाल की जनहितैषी नीतियों पर चलते रहे हैं और यहां के लोगों ने हमें हमेशा राजनीतिक तौर पर मजबूत किया है। अगर आपने ताकत दी तो यह आपके स्वाभिमान की जीत होगी। कुछ नेताओं ने रानियां के लोगों को बरगलाने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने बता दिया कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। अर्जुन चौटाला ने कहा कि विधानसभा के ये चुनाव निर्णायक हैं और आपका फैसला सत्ता में आपकी भागीदारी का मार्ग प्रशस्त करेगा। यह चुनाव सत्ता में बैठे जनविरोधी लोगों को कुर्सी से उखाड़ फेंकने का चुनाव है। आज जनता महंगाई और भ्रष्टाचार से परेशान है। सरकारी स्कूलों में अध्यापक नहीं हैं और अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है। इन अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए यह जरूरी है कि आप काम करने वाले व्यक्ति को चुनकर भेजेंं। हमारा प्रयास, जनता का विकास से है और आपकी ताकत मिलेगी तो इसे पूरा करने काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक गलत निर्णय पूरे पांच साल के लिए भारी पड़ जाता है, इसलिए सोच समझकर अपने उम्मीदवार का सही चयन करना। रानियां एक समृद्ध इलाका है। यहां के मेहनती लोगों ने अपनी मेहनत के बल पर सफलता की इबारत लिखी है। अब भी आपकी मेहनत का समय है लेकिन यह ज्यादा दिन नहीं है। आने वाली 5 अक्टूबर तक हर कार्यकर्ता इस चुनाव को अपना चुनाव समझकर काम करे। निश्चित तौर पर जीत आपकी होगी और इस जीत के भागीदार आप सब होंगे। हरियाणा में अपराध को खत्म करने, आम आदमी को राहत देने, बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति करने, कानून का राज कायम करने और हर व्यक्ति को ताकत देने का काम करना है। वह सब तभी होगा जब हम सब लोग एकजुट होकर पूरी ताकत से चुनाव को लड़ेंगे और जीतेंगे।