डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता केस में डॉक्टरों के आंदोलन के बीच ममता सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जूनियर डॉक्टरों की मांगों के आगे ममता बनर्जी सरकार झुक गई। सरकार ने कोलकाता पुलिस आयुक्त के पद से विनीत कुमार गोयल की छुट्टी कर दी है।
उनकी जगह पर मनोज कुमार वर्मा को कोलकाता पुलिस का नया कमिश्नर बनाया गया है। वहीं, विनीत गोयल का तबादला कर उन्हें एसटीएफ का एडीजी बनाया गया है।
बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या मामले में न्याय की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर आंदोलन कर रहे हैं। सीएम ममता ने सोमवार को जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक के बाद कोलकाता पुलिस आयुक्त, उपायुक्त (उत्तर), स्वास्थ्य सेवा निदेशक एवं चिकित्सा शिक्षा निदेशक को हटाने की घोषणा की।
कौन हैं मनोज वर्मा?
कोलकाता पुलिस के नए कमिश्नर मनोज वर्मा 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह एडीजी और आईजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) के पद पर थे। अब ये जिम्मेदारी जावेद शमीम को दी गई है। वह 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वहीं, कोलकाता पुलिस कमिश्नर पद से हटाए गए विनीत गोयल 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।