धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश: बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर का कहना है, ”बीजेपी ने 2 सितंबर को सदस्यता अभियान शुरू किया था और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को पहला सदस्य बनाकर इस अभियान की शुरुआत की. मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस दौरान हमने एक रिकॉर्ड बनाया है.” सिर्फ 8 दिन में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने ली बीजेपी की सदस्यता… छह साल पहले जब सदस्यता अभियान चला था तो 18 करोड़ सदस्य बनाकर बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई थी मोदी बीजेपी से हैं…उनके नेतृत्व में भारत आज आगे बढ़ रहा है…इस बार हमने हिमाचल प्रदेश में 16 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है.”