kolkata blast news: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जूनियर्स डॉक्टरों का प्रदर्शन अभी जारी है। इस बीच, कोलाकात में करीब 1:45 मिनट पर विस्फोट हुआ है। यह विस्फोट ब्लोचमैन स्ट्रीट और एस एन बनर्जी रोड के बीच में हुआ, जिसमें एक कचरा बीनने वाला व्यक्ति घायल हो गया।
विस्फोट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को एनआरएस में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, कचरा बीनने वाले व्यक्ति की दाहिनी कलाई पर चोट लगी है। घायल व्यक्ति का नाम बापी दास (58) बताया जा रहा है।
इस विस्फोट के बाद इलाके को सुरक्षा टेप से घेर दिया गया और फिर बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) टीम को बुलाया गया। इसके बाद BDDS के कर्मचारी वहां पहुंचे और बैग और आस-पास की जांच की। उनके जाने के बाद यातायात की अनुमति दी गई। अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, यह विस्फोट ब्लोचमैन सेंट और एसएन बनर्जी रोड पर एक प्लास्टिक का बैग रखा हुआ था। वहां से गुजर रहे कचरा बिनने वाले एक शख्स ने उस बैग को उठाने की कोशिश की जिसके बाद उसमें विस्फोट हो गया। इस मामले में पुलिस ने अभी तक पीड़िता का बयान दर्ज नहीं हो सके है।
वहीं, अब घटना पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार का बयान भी सामने आया है। मजूमदार ने कहा,’घटना की तस्वीरें मेरे पास पहुंच चुकी हैं और विस्फोट की मात्रा बहुत चिंताजनक है… भारी विस्फोटक के बिना ऐसा होना संभव नहीं था, अन्यथा इस तरह की घटना नहीं हो सकती थी।’
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस मामले में NIA द्वारा जांच की आवश्यकता है। NIA के बिना मुझे नहीं लगता कि पश्चिम बंगाल पुलिस के पास इतनी क्षमता है कि वे इस तरह के मामले की जांच कर पाए। यह गृह मंत्री के रूप में ममता बनर्जी की विफलता को भी दोहराता है। मजूमदार ने आगे कहा कि आरजी कर की घटना ने पहले ही दिखा दिया है कि स्वास्थ्य मंत्री के रूप में भी ममता बनर्जी विफल रहीं और अब इस तरह की घटना हर 3 से 4 महीने के अंतराल में हो रही है। वहीं, अब इस मामले में प्रत्यक्षदर्शी होने का दावा करने व्यक्ति का भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि, “जब विस्फोट हुआ, तब हम पास में ही खड़े थे…हम तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा कि एक सफाईकर्मी पड़ा हुआ था। उस व्यक्ति की दाहिनी कलाई पर चोट लगी थी। विस्फोट की आवाज बहुत तेज थी…पुलिस तुरंत यहां पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया…यातायात अवरुद्ध हो गया…कोई और घायल नहीं हुआ।”