आज मुख्यमंत्री श्री नाययब सैनी ने थानेसर सीट से हमारे प्रत्याशी सुभाष सुधा का नामांकन दाखिल करवाया। इस अवसर पर आयोजित रोड शो में थानेसर के परिवारजनों का भरपूर साथ और स्नेह मिला।
थानेसर के हमारे परिवारजन सुधा जी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने हेतु पूरे मन और पूरी ऊर्जा के साथ प्रतिबद्ध है।