GST Council Meeting: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में सोमवार को 54वीं जीएसटी काउंसिल बैठक संपन्न हुई। इस मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और फैसले लिए गए। जीएसटी काउंसिल बैठक में कुछ सामानों पर जीएसटी दर घटाई गई तो कहीं बढ़ाई गई। सस्ती होने वाली सूची में कैंसर की दवाओं से लेकर नमकीन तक शामिल है, इन पर जीएसटी दर कम की गई है। इसके अलावा बैठक में एक पैनल मेडिकल और हेल्थ इंश्योरेंस के रेट रेशनलाइजेशन और कंपनसेशन सेस तैयार किया गया है।
एक क्लिक में जानिए सभी बड़े फैसले
कैंसर की दवा सस्ती: इस बैठक में कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है।
नमकीन भी हुई सस्ती: मीटिंग में नमकीन पर लगाए जाने वाले जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी करने का फैसला किया गया है।
हेलीकॉप्टर से तीर्थ यात्रा सस्ती: तीर्थस्थल पर जाते के लिए किराए लिए जाने वाले हेलीकॉप्टर के खर्च कम होंगे। जीएसटी काउंसिल ने हेलीकॉप्टर से तीर्थ यात्रा पर जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है।
सर्विस के इंपोर्ट पर छूट: विदेशी एयरलाइन कंपनियों द्वारा सर्विसेज के इंपोर्ट को छूट दी जाएगी। राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा के अनुसार, विदेशी एयरलाइन का संचालन करने वाली कंपनियों द्वारा आयातित सेवाओं को कर से छूट देने का निर्णय किया है।
इंश्योरेंस प्रीमियम सस्ता: कई राज्यों में लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर 18 फीसदी जीएसटी को घटाने की बात कही। इस पर चर्चा के दौरान सहमति बनी है। हालांकि, इस पर अगली जीएसटी बैठक में फैसला लिया जाएगा।
कार की सीटें महंगी: जीएसटी काउंसिल की बैठक में कार की सीट महंगी हो गई है। काउंसिल ने कार सीटों पर टैक्स दर में इजाफा किया गया है। सीट पर लगाने वाले रेट को 18 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया है।