बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बाडोली ने कहा
*कांग्रेस की लिस्ट पर बोले*
अभी सिर्फ 32 उम्मीदवार उतारे हैं,,,कुछ जेल में हैं, कुछ पर मामले चल रहे हैं,,,आने वाले लिस्ट में देखिए कौन- कौन होते हैं, जेल से जो चुनाव लड़ेंगे उनको कानून के मुताबिक की प्रक्रिया पूरी करने होगी, आपराधिक छवि के लोगों को मैदान में उतारा है,,,इससे पता चलता है कि काँग्रेस के पास उम्मीदवार नहीं हैं
*बीजेपी की दूसरे लिस्ट पर बोले*
हम जल्द ही अपनी दूसरी लिस्ट जारी करेंगे, चुनाव समिति की भी बैठक होगी, उसके बाद लिस्ट आएगी,
*बीजेपी से नाराज होने वाले नेताओं पर बोले*
बीजेपी से कोई नाराज नहीं है, सब को मना लिया गया है,
*प्रधानमंत्री की हरियाणा में रैली को लेकर बोले*
प्रधानमंत्री की चार रैली की बात हरियाणा में चल रही है, अलग अलग जगह ये रैलियां होगी, जेपी नड्डा और अमित शाह भी हरियाणा में रैली करेंगे