हरियाणा विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, जींद जिले के सफीदों से टिकट नहीं मिलने पर पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
बताया जा रहा है कि बचन सिंह आर्य जींद के सफीदों से टिकट मांग रहे थे, मगर इस बार पार्टी ने उनकी जगह जेजेपी के बागी विधायक रामकुमार गौतम को उम्मीदवार बनाया है. टिकट नहीं मिलने से बच्चन नाराज हो गए, और उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत भी की. लेकिन यह सब भी काम नहीं आया, और आखिर में उन्हें पार्टी से इस्तीफा देना पड़ा.
टिकट नहीं मिलने से पार्टी से थे नाराज
खबर है कि, बचन सिंह आर्य ने चार लाइन में इस्तीफा लिखकर प्राइमरी मेंबरशिप भी छोड़ने का ऐलान किया है. दो दिन पहले उन्होंने चार लाइन की कुछ पंक्तियां लिखकर भी पार्टी से नाराज़गी जताई थी. यह पंक्तियां कुछ इस तरह थी- लगा दो आग पानी में, शरारत हो तो ऐसी हो; मिटा दो हस्ती जुल्मों की, बगावत हो तो ऐसे हो.
3 हजार वोटों से हार गए थे पिछला चुनाव
पिछले विधानसभा चुवान यानि कि 2019 में बच्चन सिंह ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, वह तीन हजार के करीब वोटों से हार गए थे. अब वह 2024 के चुनाव के लिए कड़ी तैयारी कर रहे थे, लेकिन बीजेपी ने रामकुमार गौतम को टिकट दे दिया. ऐसे में बीजेपी नेता बच्चन सिंह आर्य पार्टी से नाराज हो गए और शनिवार को उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
हरियाणा में कब डाले जाएंगे विधानसभा के लिए वोट?
आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों लिए 5 अक्टूबर, 2024 को वोट डालेंगे जाएंगे. वहीं, आठ अक्टूबर को नतीजे तारीख को घोषित होंगे. इन चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 5 सितंबर, 2024 से शुरू हो जाएगी. चुनाव आयोग के अनुसार, 12 सितंबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. फिर एक दिन बाद 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, और 16 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.