नई दिल्ली. भारत पैरालंपिक में शानदार परफॉर्म कर रहा है. भारत के पास कुल 26 मेडल हो गए हैं. फिलहाल भारत के पास 11 ब्रॉन्ज मेडल, 9 सिल्वर मेडल और 6 गोल्ड मेडल हैं. नौवें दिन भारत के खाते में प्रवीण कुमार ने गोल्ड मेडल डाला.
एथलीटों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन नीता अंबानी ने भारतीय एथलीटों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि हमारे एथलीट तिरंगे को गौरवान्वित कर रहे हैं.
पैरालंपिक गेम्स में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन नीता अंबानी ने कहा, “पेरिस में हर दिन टीम इंडिया की ओर से खेल रहे एथलीट चल रहे पैरालंपिक खेलों में अच्छा कर रहे हैं और वे तिरंगे को गौरवान्वित कर रहे हैं! प्रवीण कुमार, कपिल परमार, धर्मबीर, प्रणव सूरमा, हरविंदर सिंह, सचिन खिलाड़ी, अजीत सिंह, सुंदर सिंह गुर्जर, शरद कुमार, मरियप्पन थंगावेलु और दीप्ति जीवनजी को उनकी जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई.”
नीता अंबानी ने आगे कहा,” हमारे एथलीटों ने पैरालंपिक इतिहास में भारत के मेडल की संख्या को अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा दिया है. हम आगे ही बढ़ते जा रहे हैं! वैश्विक मंच पर हर बार उपस्थिति के साथ, हमारे एथलीट सच में भारत को खेल प्रेमी राष्ट्र बनने के भारत के दृष्टिकोण को पूरा करते हैं. वह लगातार आगे बढ़े. आने वाले गेम्स के लिए उन्हें शुभकामनाएं.”