आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में पहुंचकर आप लोगों ने बदलाव का संदेश देने का काम किया है। आम आदमी पार्टी एक बदलाव का सपना लेकर चली थी। हमने सोचा था कि हम देश और समाज को बदलेंगे। गरीब आदमी की लड़ाई लड़ेंगे। दिल्ली, पंजाब, गुजरात और गोवा में अपना विजयी परचम लहराने के बाद आम आदमी पार्टी हरियाणा में भी विजयी पताका फहराने पहुंच गई है।
उन्होंने कहा कि हमने पहले अलग अलग कारणों से वोट दी है। कभी जात पात के नाम पर तो कभी धर्म के नाम पर वोट देते हैं। कभी नेताओं के बच्चों को नेता बनाने के लिए वोट दे देते हैं, लेकिन मूलभूत सुविधा कभी नहीं मिली। न अच्छे स्कूल, न बेहतर अस्पताल और न बिजली और पानी मिला। इस बार अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए झाड़ू के निशान का बटन दबाना और कलायत की धरती पर इतिहास रचा जाए। कलायत संघर्षों की धरती है। कोई सरकार ऐसी नहीं बनी जिसमें इस इलाके के लोगों का योगदान ना हो। अगर कोई एक पार्टी या दूसरी पार्टी कहे कि हम सरकार बना लेंगे और इस इलाके के बगैर बना लेंगे तो ऐसे लोगों का अहंकार टूटना लाजमी है। बिना इस इलाके की मर्जी के और बिना आप लोगों के आर्शीवाद के हरियाणा में कोई सरकार नहीं बनी।
उन्होंने कहा कि हमारी एक तमन्ना है कि हम जनता की सेवा करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह कहते थे कि मैं करनाल से चुनाव लड़ूंगा। जो मुख्यमंत्री अपनी सीट तय नहीं कर सकता, वो हरियाणा के लोगों का भविष्य क्या बदलेगा। ये लड़ाई हमारी और आपकी है। हमारे बच्चे फौज में भर्ती होते थे, सुबह सुबह दौड़ लगाने के लिए जाते थे। ताकि फौज् में भर्ती होकर देश की सेवा कर सकें और देश की सेवा के लिए अपनी जान न्यौछावर कर सकें। इन्होंने हमारे बच्चों से वो भी छिन लिया। ये युवाओं के लिए अग्निवीर योजना लेकर आए हैं, 17 साल की उम्र में भर्ती और 21 साल की उम्र में रिटायर हो जाओ। जो सरकार आपके बच्चों को भरी जवानी में रिटायर करना चाहते हैं, इस बीजेपी और इनके नेताओं को राजनीति से रिटायर कर दो।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी की ये हालत हो गई कि युवा अपनी जमीन बेचकर विदेश जाने का काम कर रहे हैं। पंजाब में भी पहले यही होता था, लेकिन जबसे आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, तबसे युवाओं को सरकारी नौकरी मिल रही है। ईमानदारी से पंजाब में युवाओं को नौकरी मिल रही है। यही काम हरियाणा के अंदर भी करना चाहते हैं। हरियाणा में दो लाख सरकारी पद खाली हैं, लेकिन ये बीजेपी सरकार युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहते। इसलिए आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो दो लाख पद पहली कलम से भरने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा बीजेपी पूरे हरियाणा में प्रचार कर रही है कि 5800 गावों में 24 घंटे बिजली मिलती है, लेकिन पूरे हरियाणा में एक भी गांव ऐसा नहीं जहां 24 घंटे बिजली आती हो। मैंने मुख्यमंत्री नायब सिंह को खुली चुनौती दी थी कि आप एक ही ऐसे गांव में ले चलो, जहां 24 घंटे बिजली आती हो। पलटकर उनका कोई जवाब नहीं आया। अरविंद केजरीवाल ने गारंटी दी है कि 24 घंटे बिजली मिलेगी और बिल्कुल फ्री मिलेगी। कलायत के हालात तो और भी बदत्तर हैं न स्कूलों में टीचर हैं, न पानी निकासी का प्रबंध है। सड़कों पर गंदा पानी भरा रहता है। न पीने के पानी की सुविधा है। यहां की विधायक मंत्री बनी, लेकिन उन्होंने यहां के लोगों के साथ धोखा करने का काम किया। इस धोखे का जवाब इस बार झाड़ू के निशान पर वोट डालकर देना है।