Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मैदान में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी उतर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जता दी है.
उन्होंने मधुसूदन मिस्त्री और अजय माकन समिति के सामने ये बात कही है. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला के मुकाबले के तौर पर दीपेंद्र सिंह ने ये दावा ठोका है. इससे जाहिर होता है कि हरियाणा में कांग्रेस का पेच किस कदर उलझ गया है.
कुमारी सैलजा ने भी चुनाव लड़ने की जताई थी इच्छा
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से पहले कुमारी सैलजा भी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुकी है. उनके अलावा रणदीप सुरजेवाला भी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं. वहीं कांग्रेस चुनाव प्रभारी बाबरिया साफ कर चुके हैं कि सांसदों को विधानसभा का टिकट नहीं दिया जाएगा. हालांकि, विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए कुमारी सैलजा ने कहा था कि आखिरी फैसला हाईकमान का होगा. इसके साथ सैलजा ने कहा था कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसका फैसला भी हाईकमान करेगा, हम तो पार्टी के सिपाही है.
सुरजेवाला ने टिकट मिलने से पहले ही शुरू किया प्रचार-प्रसार
वहीं बात करें रणदीप सुरजेवाला की तो वे टिकट का ऐलान होने से पहले ही अपने विधानसभा क्षेत्र कैथल में प्रचार-प्रसार में जुटे नजर आ रहे हैं. वे कैथल विधानसभा में लगातार जनसभाएं भी कर रहे हैं. पिछले दिनों कैथल शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने कहा भी था कि मैं आपके शहर का पुरानी मिस्त्री हूं. जब घर तार खराब होती या फ्यूज उड़ जाती है तो पुराने मिस्त्री को बुलाया जाता है. मैंने शहर अपने हाथ से मंदिर की तरह बनाया है. आप मुझे अपनी पुरानी मिस्त्री वाली नौकरी वापस दे दीजिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर मैं मुख्यमंत्री होता तो कैथल के लोगों को 100-200 करोड़ रुपये तो ऐसे ही दे देता.
देखा जाए तो कुमारी सैलजा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा दोनों में से किसी को भी पार्टी की तरफ से टिकट दिया जाना मुश्किल लग रहा है. हालांकि, दोनों दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा मांगे हिसाब और कुमारी सैलजा ने कांग्रेस संदेश यात्रा के जरिए कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए खूब कोशिश की है, लेकिन इन दोनों में से किसी को टिकट देकर पार्टी अलाकमान गुटबाजी को हवा देने से जरूर बचना चाहेगा.