लोकसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने जेजेपी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा जेजेपी नोटा से नीचे आई थी लोकसभा चुनाव में।
लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का बयान।
भाजपा कार्यकर्ताओं को बीजेपी में सम्मान नहीं मिल रहा है अभी और इस्तीफे होंगे।
जेजेपी नोटा से नीचे आई थी लोकसभा चुनाव में।
बीजेपी की लिस्ट आने के बाद और माहोल तेजी से कांग्रेस के पक्ष में बना है ।
सट्टा बाजार में भी बीजेपी को कम सीटें मिल रही है।