भाजपा नेता जवाहर यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा
*मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हु*
सभी आदरणीय बंधु/भगनी और मित्र साथी*
बादशाहपुर विधान सभा से चुनाव लड़ने की मेरी तैयारी में आप सभी साथियों ने मेरा बहुत साथ दिया जिसके लिए मैं जीवन भर आपका आभारी रहूँगा, पार्टी के तरफ़ से मुझे 26 अगस्त को संदेश मिला कि मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हु। अतः मेरा साथियों से निवेदन है कि भाजपा जिसको भी प्रत्याशी बना कर भेजें, हम सब उसको जीतने में अपना सहयोंग करे।
आप सभी सरदारी,माता, बहनों, मित्रों ख़ासकर दलित बहन/भाई और पार्टी कार्यकर्ताओं का विशेष आभार ।
*आपका जवाहर यादव*