Ladli Behna Yojana CM Mohan Yadav Tweet Jitu Patwari Tweet एमपी में लाड़ली बहना योजना रोज सुर्खियों में बनी रहती है। इस योजना के कारण ही प्रदेश की महिलाओं ने बीजेपी को जमकर वोट दिए। विधानसभा चुनाव में रिकार्ड जीत से राज्य में दोबारा बीजेपी की सरकार बन गई और लोकसभा चुनावों में लाड़ली बहनों की बदौलत पार्टी ने प्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया। कांग्रेस नेता खुलकर यह बात स्वीकारते हैं कि लाड़ली बहना योजना के कारण ही वे दोनों चुनाव हारे हैं। यही कारण है कि कांग्रेसी महिलाओं के मुद्दे पर मुखर रहते हैं और लाड़ली बहना योजना पर भी जब तब राज्य सरकार को घेरते रहते हैं।
बीजेपी ने महिलाओं को लाड़ली बहना योजना में दी जानेवाली राशि में वृद्धि कर इसे 3 हजार रुपए तक करने का वादा किया है। कांग्रेसी मौका देखते ही बीजेपी को इस चुनावी वादे की याद दिलाते रहते हैं। एक ऐसा ही मौका तब आया जब सीएम मोहन यादव ने अमरूद बेचनेवाली एक महिला का दिल को छू लेनेवाला वीडियो पोस्ट किया। सीएम मोहन यादव के इस वीडियो और ट्वीट से कांग्रेसी हल्कों में हलचल बढ़ गई। सीएम के ट्वीट के प्रति उत्तर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने एक्स हेंडल पर लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की।