UP Bypoll 2024: उत्तर प्रदेश की दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है. जिसे लेकर समाजवादी पार्टी गंभीरता से तैयारी में जुटी है. चुनाव से पहले सपा का फोकस मतदाता लिस्ट पर है.
ताकि उनके समर्थकों के वोट न काटे जा सके. सपा अध्यक्ष ने इस संबंध में पार्टी की सभी जिला इकाइयों और शहर इकाइयों को वोटर लिस्ट पर नजर रखने का निर्देश दिया है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले भी उपचुनाव में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की आशंका जता चुके हैं. जिसके बाद पार्टी ने इसे रोकने के लिए बड़े स्तर पर रणनीति तैयार की है. इसके तहत प्रदेश की सभी इकाइयों वोटर लिस्ट को लेकर सतर्क कर दिया गया है. बूथ स्तर पर वोटरों और पार्टी के कार्यकर्ताओं से फ़ीडबैक लिया जा रहा है.
वोटर लिस्ट पर सपा का फोकस
अगर कहीं पर वोटर लिस्ट में कोई गड़बड़ी होने की आशंका पाई जाती है या किसी तरह की खामी पाई जाती है तो उन्हें तुरंत दूर कराया जाएगा. सपा अध्यक्ष ने आशंका जताई है कि उपचुनाव में सपा समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा सकते हैं ऐसे में बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट पर नजर रखी जाए. इस संबंध में सपा ने एक तीन सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया है जो तमाम शिकायतों के निवारण पर काम करेगी.
अगर बूथ स्तर पर या किसी इलाके में वोटरों के नाम काटने की ख़ामी पाई जाती है तो सपा पदाधिकारी तत्काल इसकी खबर सपा दफ्तर में तीन सदस्यीय टीम को देंगे. जिसके बाद सपा का टीम चुनाव आयोग से शिकायत कर इसका निराकरण कराएगी. इस संबंध में सपा का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से भी मुलाकात कर चुका है.
बता दें कि यूपी दस विधानसभा सीटों करहल, कटेहरी, मिल्कीपुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, खैर, मीरापुर और सीसामऊ सीट पर जल्द ही उपचपुनाव होने है. इनमें से नौ सीटें विधायकों के सांसद बन जाने के बाद ख़ाली हुई है जबकि एक सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा मिलने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई है. इन दस सीटों में पांच सीटें सपा, तीन सीटें बीजेपी और एक-एक सीट रालोद और निषाद पार्टी के पास थी.