आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि देश को आजाद हुए 78 साल हो चुके हैं। इस दौरान अनेकों सरकार आईं और गईं, लेकिन ना तो बाढ़डा का विकास हुआ और न ही देश का विकास हुआ है। जब चुनाव आता है तो कहते हैं कि हम चांद पर पहुंच गए। बाढ़डा की बात कही नहीं होती। ना युवाओं के रोजगार की बात होती, ना बिजली पानी की बात होती है। केवल जात-पात की बात ही की जाती है। अरविंद केजरीवाल ने काम की राजनीति शुरू की। जब उन्होंने तीसरी बार चुनाव लड़ा तो कहा कि अगर काम किया है तो वोट दे दो, नहीं तो वोट मत दो।
उन्होंने कहा कि पहली बार अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब जवान शहीद होगा तो एक करोड़ की सम्मान राशि देंगे। किसानों की जय तो सब बोलते हैं, लेकिन जब किसान आदोंलन चल रहा था तो उन्होंने दिल्ली के स्टेडियमों को जेल बनाने से इंकार कर दिया। काम की राजनीति करने वाले वे एकमात्र राजनीतिज्ञ हैं। उन्होंने शिक्षा पर एक रुपये में से 28 पैसे खर्चने का काम किया। दिल्ली के सरकारी स्कूलों के अंदर स्वीमिंग पूल, साईंस लैब तो हैं ही इसके साथ वहां के शिक्षकों को फिंनलैंड और सिंगापुर में ट्रेंनिंग देने का काम किया गया। जब अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी भारत आई तो उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को देखने की बात कही।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के अंदर बीजेपी सरकार ने स्कूलों को बंद करने का काम किया। कहीं स्कूलों में कम्प्यूटर लैब नहीं है। कहीं बहन बेटियों के शौचालय नहीं है। कहीं बिजली पानी की व्यवस्था नहीं है। ऐसी स्थिति हरियाणा के स्कूलों की हो चुकी है। अरविंद केजरीवाल मानवता को सबसे बड़ा धर्म मानते हैं। इसलिए दिल्ली और पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक खोलने का काम किया। अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा की जनता के लिए भी पांच गारंटी दी है। इनमें 300 यूनिट फ्री बिजली देने, युवाओं को रोजगार देने, महिलाओं के लिए एक हजार रुपये की सम्मान राशि देने, सरकारी स्कूलों के बेहतर करना और सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज की सुविधा देना है।
उन्होंने कहा कि बहुत जल्द अरविंद केजरीवाल जेल के तालों को तोड़कर बाहर आएंगे। इस किसान विरोधी, जवान विरोधी और महिला विरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ने का काम करेंगे। इस बार हरियाणा में भी झाड़ू चलेगी। बाढ़डा की जनता भी इस बार आम आदमी पार्टी के साथ जुड़कर बीजेपी को जड़ को उखाड़ने का काम करेंगे।