आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि आज हम इस चर्चा के लिए इकट्ठा हुए है कि आम आदमी पार्टी व्यापारियों को किस तरह का माहौल मुहैया करवाती है और मुहैया कराने की किस तरह किया योजना हरियाणा के अंदर है। पंजाब में ढाई साल पहले इंडस्ट्री परेशान होकर पंजाब छोड़कर जा रही थी। क्योंकि वहां पर माकूल माहौल नहीं था। ऐसी जगह को मात्र दो ढाई साल में इतना सुविधापूर्ण बना देना कि अब नई नई इंडस्ट्रियां और व्यापारी इच्छा जता रहे हैं कि पंजाब में इनवेस्ट कर सकें।
अनुराग ढांडा ने कहा सबसे पहली महत्वपूर्ण बात ये है कि व्यापारी को काम करने देने की आपकी इच्छा है या नहीं। जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो उससे पहले व्यापारियों को लिए बहुत मुश्किलें खड़ी की जाती थी। जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली में सरकार में आए तो उन्होंने सबसे पहले ये कहा था कि हमारी सरकार में रेड राज खत्म होगा। सरकार व्यापारियों को चोर समझकर जो काम करती है वो सोच गलत है। हम व्यापारियों के साथ दोस्त बनाकर काम करेंगे। उसके बाद दिल्ली में व्यापारियों पर रेड बंद कर दी गई।
अनुराग ढांडा ने कहा कि व्यापारी सरकार को ऐसे सुझाव दे सकते हैं और ऐसे काम कर सकते हैं जिससे सरकार को भी रेवन्यू मिले और बहुत तेजी से प्रदेश प्रगति करे। पानीपत इस क्षेत्र का सबसे बड़ा इंडस्ट्री हब है। सरकार ने ऐसा माहौल बना दिया है कि चारों तरफ जेल की दीवारें खड़ी कर दी। जिधर से भी आपका सामान आएगा तो भी बड़ा टोल टैक्स देकर आएगा और जाएगा तो भी बड़ा टोल टैक्स देकर जाएगा। इसका मतलब पहले जो व्यापारियों से टैक्स ले रहे हैं उतनी सुविधाएं भी अभी तक नहीं दी हैं और साथ ही साथ चारों तरफ टोल टैक्स लगाकर व्यापारिया पर शिकंजा कस दिया है। व्यापारी न तो अपने कर्मचारियों को अच्छी सुविधाएं दे पाते हैं और न ही अपना पालन पोषण कर पाते हैं।