दिल्ली
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया का बयान
चुनाव की तारीखों पर दीपक बावरिया का बयान
कांग्रेस पार्टी हर स्थिति के लिए चुनाव के लिए तैयार है
तारीख से दिक्कत भाजपा को थी
चुनाव आयोग ने पहले भाजपा की फजीहत करी फिर दबाव बनाया इन्होंने तो डेट बदल कर दे दी
हमको इन तारीख को से कोई फर्क नहीं पड़ता है
दो बार हारे हुए उम्मीदवारों को लेकर दीपक बावरिया का बयान
जो उम्मीदवार लगातार दो या तीन बार चुनाव हार चुके है उनको बदलना चाहिए यह स्टैंड मेरा पार्टी के सामने रखा है
कल या परसों सीईसी की बैठक होगी उम्मीदवारों पर
आज की बैठक का उद्देश्य पैनल को फाइनल करना है यह हमारा दूसरा राउंड चल रहा है
आज की बैठक में पैनल को फाइनल करके आगे बढ़ेंगे