प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विश्व नेताओं के मंच को संबोधित करते हुए कहा, आज भारत सफलता की एक अलग कहानी लिख रहा है. देश में, हमने अपने आर्थिक प्रदर्शन में सुधारों का प्रभाव देखा है, कई बार भारत ने पूर्वानुमानों से भी बेहतर प्रदर्शन किया है.
यह वह सतत विकास है जो हमने हासिल किया है, यह वह सतत विकास है. हम जिसका वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं. यह वह सतत विकास है, जो भविष्य में भी जारी रहेगा.
सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन यही हमारा मंत्र
उन्होंने कहा, बीते 10 सालों में हम भारतीयों के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव लाने में सफल रहे हैं. हमारी सरकार ने करोड़ों नागरिकों के जीवन को छुआ है. देशवासियों को सुशासन देना हमारा संकल्प है. सुधार, प्रदर्शन, परिवर्तन यही हमारा मंत्र रहा है. पिछले 10 वर्षों में देश के लोग देश की उपलब्धियों को देख रहे हैं. विश्वास खुद पर, विश्वास नीति पर, विश्वास निर्णयों पर और विश्वास नीयत पर भी है.