IAS Officer Amrit Lal Meena: आईएएस अधिकारी अमृत लाल मीणा को बिहार का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया, उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से शिष्टाचार भेंट की है. अमृतलाल मीणा नीतीश कुमार के साथ-साथ पीएम मोदी के भी करीबी माने जाते हैं.
वो ब्रजेश मेहरोत्रा की जगह लेंगे और एक सितंबर को पदभार ग्रहण करेंगे. ब्रजेश मेहरोत्रा आज यानी 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. रिटायरमेंट से पहले ही अमृतलाल मीना का नाम फाइनल हो गया था. वे फिलहाल केंद्रीय कोयला सचिव के पद पर कार्यरत हैं. वो 31 अगस्त 2025 को रिटायर होंगे.
वो कोयला सचिव के रूप में एक नवंबर 2022 से पोस्टेड रहे. इसके पहले यहां OSD के रूप में भी तैनात रहे थे. अमृतलाल 10 सितंबर 2021 केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे. दिल्ली प्रतिनियुक्ति पर 19 अक्टूबर 2022 तक कॉमर्स एंड इंडस्ट्री प्रमोशन का इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड के स्पेशल सेक्रेटरी रहे. फिलहाल केंद्रीय कोयला सचिव के पद पर कार्यरत हैं, लेकिन केंद्र सरकार उन्हें उनके मौजूदा पद से मुक्त कर वापस मूल कैडर यानी बिहार भेज दिया है.