चंडीगढ : हरियाणा के इतिहास में पहली पूर्ण बहुमत की सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी जींद में आयोजित की जा रही प्रदेश स्तरीय मोटरसाइकिल रैली में जहां अपनी जीत की निरंतरता की राजनीतिक जमीन तैयार करेगी, अपितु विरोधी दलों को भी मुंहतोड जवाब देगी। प्रदेश के कोने-कोने से मोटरसाइकिल सवार कार्यकत्र्ताओं को जोश से लबरेज करने की पूरी तैयारी भाजपा के रणनीतिकारों द्वारा की जा चुकी है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस अनूठी मोटरसाइकिल यात्रा के माध्यम से चुनावी शंखनाद करेंगे तथा पार्टी की भविष्य की रणनीति पर भी लाखों कार्यकत्र्ताओं से सीधा संवाद करेंगे।
लोकसभा चुनावों को लेकर सबसे पहले कमर कस चुकी भारतीय जनता पार्टी सितंबर 2013 की भांति एक बार फिर से हरियाणा की जमीन से अपना चुनावी अभियान शुरू करने जा रही है। वर्ष 2014 की अभूतपूर्व कामयाबी को वर्ष 2019 में दोहराने के लिए जींद में अनूठी मोटरसाइकिल यात्रा प्रदेश के हर गली-कूचे से निकलकर न केवल संगठन के पदाधिकारियों विशेषकर युवा वर्ग में जोश भरेगी, अपितु आसपास के क्षेत्र में भी रैली को चर्चा में ला देगी। भाजपा रणनीतिकारों ने जींद की धरती पर चुनावी बिगुल फूंकने का निर्णय एक तीर से कई निशाने साधने के मकसद से लिया है। संगठन जहां भाजपा के केसरिया झंडे को इनेलो के गढ में फहराना चाहता है, वहीं उनकी कारगुजारियों को उनके ही घर में उनकी असलियत और जनता के हितों पर ठोकर मारकर निजी हित पूरे करने के मंसूबे जनता के बीच में लाना चाहता है। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के प्राथमिकता के विषय किसान, एसवाईएल, टेल तक पानी पहुंचाना, व्यवस्था में पारदर्शिता लाना, योग्य युवाओं को रोजगार दिलाने के मुद्दे पर दशकों से बने चुनौतियों के जंजाल के जिम्मेदार इनेलो, कांगे्रस क ो कटघरे में खडा करना और तीन साल की अवधि में उठाए गए कदम और चुनौतियों के स्थाई समाधान के लिए उठाए जा रहे कदमों पर भाजपा को इक्कीस साबित करने में कसर नहीं छोडी जाएगी। साफ-सुधरी राजनीति, क्षेत्र और जाति के नाम पर बांटने की बजाय हर हलके में जाकर विकास कार्यों की परंपरा पर संगठन भाजपा की पहल को सकारात्मक तरीके से कार्यकत्र्ताओं के माध्यम से प्रत्येक हरियाणवीं तक पहुंचाने की कोशिश करेगी।
एक लाख से ज्यादा पहुंचा मोटरसाइकिल सवार पंजीकरण
भाजपा प्रदेश मीडिया विभाग प्रमुख राजीव जैन ने बताया कि मंगलवार को मोटरसाइकिल यात्रा को लेकर पंजीकरण एक लाख से ज्यादा पहुंच चुका है। मंगलवार को संगठन महामंत्री सुरेश भ_ द्वारा जींद में मंच से ही पूरी तैयारियों का जायजा लेते हुए व्यवस्था जांची तथा कार्यकत्र्ताओं को अनुशासन के साथ जींद पहुंचने के निर्देश दिए। वहीं बीते रविवार को समर्पण दिवस से शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों में मोटरसाइकिल यात्रा की रिसर्हल भी मंगलवार बाद दोपहर तक पूरी कर ली गई, जिसमें युवाओं को अनुशासन में रहकर ही अपने उत्साह का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए गए। अलग-अलग हलको में मोटरसाइकिल सवार को स्थानीय नेताओं द्वारा हेलमेट, बीमा, टीशर्ट मुहैया कराकर उनके जोश को दोगुणा किया जा रहा है।
कार्यालयों से संगठनात्मक गतिविधियों में आएगी तेजी
प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में भाजपा पहला ऐसा राजनीतिक दल है, जो अपने जिला स्तर पर कार्यालय स्थापित करने की प्रक्रिया में इतना आगे बढ चुका है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जींद कार्यालय का उद्घाटन एवं नूंह, चरखी दादरी, गुरूग्राम, सोनीपत, रेवाडी, अंबाला, हिसार, कैथल, फतेहाबाद, पंचकुला, पलवल, भिवानी, रोहतक, कुरूक्षेत्र एवं करनाल में स्थापित होने वाले जिला कार्यालयों का शिलान्यास करेंगे। इनके निर्माण उपरांत भाजपा अपनी संगठन गतिविधियों को शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में तेजी और मजबूती से बढा सकेगा। जिला स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों को एक बेहतर स्थाल उपलब्ध होगा, जहां वह भविष्य के राजनीतिक माहौल को लेकर अपनी रणनीति तैयार कर सकेंगे।