चुनाव की तारीख बदलवाने की मांग पर सीएम ने कहा डरी हुई बीजेपी नही कांग्रेस है
हमने आज राज्यसभा चुनाव बड़ी जीत प्राप्त की है
भूपेंद्र हुड्डा का बेटा राज्यसभा में था हमने कांग्रेस से यह सीट जीती है
राज्यसभा की सभी सीट भाजपा के पास आई है लोगों को बधाई देना चाहता हूँ
हमारे अध्यक्ष ने पत्र लिखा था कई छुट्टियां है , लोग छुटियो पर बाहर चले जाते है
इस पर चिंता हमारे अध्यक्ष ने की है
कांग्रेस को चिंता है ज्यादा वोट ना पढ़े क्योंकि उससे उनकी हार का मार्जन बढ़ेगा
सीएम ने कहा हमारी चुनाव संचालन समिति को 2 दिन पैनल बनाने में लगे है सीएम ने कहा बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया है
*सीएम ने कहा जाट समाज भी हमारे साथ है कांग्रेस की तरफ से गलत नैरेटिव फैलाया जा रहा है*
जाट देशभगत कौम है और देश के विकास के लिए बीजेपी के साथ है लेक़िन कांग्रेस ने हमेशा शोषण किया है
सीएम ने कहा तोशाम में कल रैली थी बड़ी संख्या में लोगों ने दोनों हाथ उठाकर भाजपा को साथ देने की बात कही
सीएम ने कहा दलित भी भाजपा को वोट देंगे
सीएम ने कहा मुस्लिम भी हमें वोट देंगे
जब मोदी जी कोई योजना बनाते है तो हिन्दू औऱ मुस्लिम देखकर नही बनाई जाती
इसमे कांग्रेस लोगों को गुमराह करती है