*रोहतक: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कहा, “इस विधानसभा चुनाव में भाजपा की स्पष्ट बहुमत की सरकार हरियाणा में तीसरी बार बने, इसी शुभकामना के साथ आज हमने (चुनाव कार्यालय की) शुरुआत की है…भाजपा की स्पष्ट बहुमत की सरकार जनता के आशीर्वाद से बनेगी…”*
*जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के बयान पर उन्होंने कहा, “यह अच्छी सोच है और इस सोच को वो बनाए रखें…वो कुछ भी करें, कुछ भी बयान दें, वे स्वतंत्र हैं…उनका विचार जनता के बीच जाएगा और जनता उसपर विचार करेगी। हमें जनता की जरूरत है और प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है…”*