JK Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अभी थोड़ी देर पहले जारी की गई उम्मीदवारों की लिस्ट को बीजेपी ने वापस ले लिया है। सोमवार को पार्टी की ओर से 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई थी, लेकिन सूची को कुछ ही देर बाद वापस ले लिया गया है।
जानकारी के अनुसार अब कुछ बदलाव करने के बाद बीजेपी फिर से अपनी नई सूची जारी करेगी। पार्टी की ओर से अभी थोड़ी देर पहले ही जम्मू कश्मीर के तीनों चरणों के मतदान वाली सीटों पर 44 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया था।
हालांकि बीजेपी की नई लिस्ट कब आएगी इसकी जानकारी पार्टी की तरफ से अभी आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द पार्टी की ओर से बदलाव करके नई लिस्ट जारी की जाएगी।
बीजेपी ने छिपाए अपने पत्ते!
भाजपा ने संशोधन की जरूरत का हवाला देते हुए अपने पत्ते एक बार फिर छिपा लिए हैं। उम्मीदवारों की लिस्ट हटाने से पहले पार्टी ने पहले चरण (18 सितंबर) के लिए 15 उम्मीदवार, दूसरे चरण (25 सितंबर) के लिए 10 उम्मीदवार और तीसरे चरण (1 अक्टूबर) के लिए 19 उम्मीदवार उतारे थे।
हटाई गई लिस्ट में जिन 14 मुसलमानों को टिकट मिले हैं, उनमें से आठ जम्मू की मुस्लिम बहुल सीटों से हैं, जो इन निर्वाचन क्षेत्रों में पैठ बनाने की पार्टी की रणनीति का संकेत देते हैं।
दो कश्मीरी पंडित बनाए उम्मीदवार
इसके अलावा वापस ली गई सूची में कश्मीर घाटी से दो कश्मीरी पंडितों को नाम शामिल किया गया था। बीजेपी ने शंगस-अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ और हब्बाकदल से अशोक भट्ट को उम्मीदवार घोषित किया था।
इसी के साथ पार्टी ने सिर्फ एक महिला उम्मीदवार शगुन परिहार को भी मैदान में उतारा था, जो किश्तवाड़ से चुनाव लड़ेंगी। इसके अलावा चार दलित उम्मीदवारों को एससी आरक्षित सीटों से टिकट दिया गया था।
पूर्व डिप्टी सीएम का नहीं था लिस्ट में नाम
हालांकि अब वापस ली गई लिस्ट में कई प्रमुख हस्तियों के नाम ना होने के कारण लोगों की भौहें तन गई। बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. निर्मल सिंह को टिकट नहीं दिया गया था। निर्मल सिंह ने 2014 में बिलावर विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक तीन चरणों में होने वाले हैं। परिणाम 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।