*हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में पानी की व्यवस्था को खराब कर दिया है
हरियाणा में शहरी और ग्रामीण स्तर में पानी की व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है
गांवों में पीने का पानी एक एक सप्ताह में पानी आता है
लोग नेहरों से पानी ला रहे है और टेंकर माफिया पूरी तरह से हावी हो चुका है – डॉ सुशील गुप्ता
फैक्टरियों का केमिकल नदियों में छोड़ा जा रहा है – डॉ सुशील गुप्ता
प्रदेश में कैंसर , पीलिया , हैजा जैसी बीमारी फैल रही है – डॉ सुशील गुप्ता
अंबाला , यमुनानगर , करनाल में कई मौतें भी हुई है , प्रदेश भर से ऐसी खबरें आ रही है
प्रदेश में फैक्टरियां बिना एसटीपी के जमीन के अंदर के पानी को दूषित कर रही है और यमुना में भी छोड़ा है – डॉ सुशील गुप्ता
*इसी को लेकर आप ने यमुना के दूषित जल को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की है – डॉ सुशील गुप्ता*
ताजेवाला से इंद्री तक पानी लिया है ,इसके सेंपल भी रखे है और लैब रिपोर्टर से की है
*सुशील गुप्ता ने कहा ताजेवाला हेड से लेकर इंद्री तक यमुना के दस सेंपल लिए है*
ताजे वाला हेड पर सीओडी 0 प्रतिशत है
यमुना गली में 85 प्रतिशत सीओडी लेवल है , जम्मू कॉलोनी में 384 , नबीपुर गांव में 37 प्रतिशत है – डॉ सुशील गुप्ता
सुशील गुप्ता ने कहा पेयजल पूरी तरफ़ दूषित हो चुका है
दिल्ली में यमुना के दूषित जल पर बोले सुशील गुप्ता
दिल्ली में 46 जगहों से नजफगढ़ नाले में पानी जाता था लेकिन हमारी सरकार आने के बाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगे है
सुशील गुप्ता ने जहर यमुना में घोला जा रहा है
सरकार जो लोगों को साफ पानी और हवा ना दे सके , मिलावटी खाना दे उसको वोट मांगने का अधिकार नही है
सुशील गुप्ता ने कहा भाजपा के कैथल के विधायक का ऑडियो वायरल हो रहा है दलितों पर विश्वाश ना करें वो पलट जाते है
बीजेपी की दलित विरोधी नीति है कैथल के विधायक ने स्पष्ट कर दिया है
बीजेपी अपने सीएम का चेहरा बेशक बदल दे लेकिन मानसिकता नही बदली जा सकती
अम्बाला में मंत्री असीम गोयल घड़ियां बांट रहे है
इलेक्शन कमीशन से मांग करूंगा इस पर कार्रवाई की जाए
सुशील गुप्ता का इलेक्शन जो आयोग ने जो समय तय किया इस पर होनी चाहिए