हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 16 अगस्त को चुनाव आयोग की तरफ से शेड्यूल जारी कर दिया गया था
5 सितंबर से 12 सितंबर तक नॉमिनेशन होगा , 13 सितंबर को स्क्रूटनी और 16 को नाम विड्रॉल होगा
1 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि 4 अक्टूबर को मतगणना होगी– पंकज अग्रवाल
पंकज अग्रवाल ने कहा इलेक्ट्रोल रोल से संबंधित समरी रिवीजन पहले भी हुआ था
20 हजार 600 पॉलिंग स्टेशन का ड्राफ्ट जारी हो चुका है
27 अगस्त को फाइनल इलेक्ट्रोल रोल जारी किया जाएगा– पंकज अग्रवाल
पंकज अग्रवाल ने कहा 2 सितंबर 2024 तक वोटर लिस्ट में त्रुटि ठीक करवाने के लिए आवेदन किया जा सकता है
इस बार सूची में 2 करोड़ 2 लाख 427 मतदाता है — पंकज अग्रवाल
पंकज अग्रवाल ने कहा 85 प्रतिशत से अधिक 2 लाख 42 हजार 818 है जिनको पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध है
100 से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 9554 है — पंकज अग्रवाल
18 से 19 के मतदाता 4 लाख 83 हजार है — पंकज अग्रवाल
20 से 29 आयु के 41 लाख 52 हजार मतदाता है– पंकज अग्रवाल
पंकज अग्रवाल ने कहा कि 818 नए पोलिंग स्टेशन बने है
लोकसभा चुनाव के मुकाबले 817 अधिक मतदान केंद्र है
वीवीपैट और ईवीएम से करवाए जाएंगे चुनाव
*चुनाव में उम्मीदवार का खर्च 40 लाख रखा गया है*
उम्मीदवारो पर दर्ज मामलों के लिए उम्मीदवार को अखबार और न्यूज चैनल में 3 बार प्रकाशित करना पड़ता है
16 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक 3 बार प्रकाशित करना होगा — पंकज अग्रवाल
उम्मीदवार को अपना खर्च का ब्यौरा जिला निर्वाचन अधिकारी को देना है जबकि राजनीतिक पार्टी मुख्य निर्वाचन अधिकारी को देती है खर्च का ब्यौरा — पंकज अग्रवाल