चंडीगढ़ : हरियाणा के खेल मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में दूसरी अखिल भारतीय नेशनल स्टाइल कबड्डी चैपिंयनशिप-2018 का आयोजन 19 से 21 फरवरी तक एकलव्य स्टेडियम जीन्द में किया जाएगा। इसमें प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
श्री विज ने कहा कि यह प्रतियोगिता भारतीय अमेच्यर कबड्डी महासंघ के सहयोग से खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, हरियाणा द्वारा करवाई जाएगी। इसमें देश की उत्कृष्ट टीमें भाग लेंगी, जिनमें से रनर-अप टीम को 50 लाख रुपये, द्वितीय रनर-अप को 25 लाख रुपये तथा तृतीय रनर-अप को 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि से संमानित किया जाएगा।
खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेल सबके लिए की धारणा को चरितार्थ करने के लिए ऐसी नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दूसरी बार किया जा रहा है। इससे पहले ऐसी कबड्डी प्रतियोगिता गत वर्ष स्पोर्टस स्कूल राई में आयोजित की थी। इसके अलावा गत तीन वर्षों से राष्ट कुश्ती दंगल का आयोजन भी किया गया था। इन प्रतियोगिताओं से प्रदेश के युवाओं को खेल की ओर आकर्षित होने में बल मिलेगा।