Kolkata Doctor Rape Case News Gorakhpur Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के डॉक्टरों में भी भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। वजह है कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या।
डॉक्टर न्याय की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भी डॉक्टरों ने निशाना साधा है।
वी वांट जस्टिस
गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज कैंपस से कुछ दूरी तक कैंडल मार्च निकाला और न्याय और सुरक्षा की मांग की।
ममता तुम शर्म करो
इस दौरान डॉक्टरों का गुस्सा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भी फूटा। डॉक्टरों ने ममता तुम शर्म करो के नारे भी लगाए।
केंद्र सरकार से की अपील
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक महिला की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में लगातार कई दिनों से हड़ताल चल रहा है। डॉक्टर उधम सिंह ने कहा हम न्याय दिलाने के लिए इस आंदोलन और प्रदर्शन को और आगे ले जायेंगे। बात सभी की है। बात महिला सुरक्षा की है। जिस तरह एक महिला के साथ इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया जाता है वह छोटी बात नहीं है। हम आगे न्याय की मांग करते रहेंगे।