उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अक्सर ही अपने दबंग अंदाज़ के लिए सुर्ख़ियों में रहते हैं। सीएम योगी किसी भी विषय अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते। 14 अगस्त को सीएम योगी विभाजन विभीषिका दिवस पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पाकिस्तान (Pakistan) के विषय पर बात करते हुए उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी ने बयान दिया कि या तो पाकिस्तान का भारत में विलय होगा या फिर पाकिस्तान इतिहास से ही खत्म हो जाएगा। सीएम योगी के इस बयान से पाकिस्तान समर्थकों में खलबली मच गई है। सीएम योगी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान का कोई आध्यात्मिक आधार नहीं है। सीएम योगी के पाकिस्तान के भारत में विलय या इतिहास से खत्म होने वाले बयान पर पाकिस्तान भी भड़क उठा है।
सीएम योगी के बयान पर आगबबूला हुआ पाकिस्तान
सीएम योगी के बयान पर पाकिस्तान में हंगामा हो गया है। कई बड़े नेता और और दूसरे लोग सीएम योगी के इस बयान पर भड़क उठे हैं। हाल ही में इस बयान पर भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित (Abdul Basit) ने बयान दिया है। बासित ने इस विषय पर सीएम योगी का विरोध करते हुए कहा कि जैसा उन्होंने कहा है वैसा कुछ भी पाकिस्तान के साथ नहीं होगा। बासित ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा ही एक देश बना रहेगा।
इस्लाम है पाकिस्तान का आधार
सीएम योगी ने पाकिस्तान के आध्यात्मिक आधार पर भी सवाल उठाया था। इस पर भी बासित ने बयान दिया है। बासित ने कहा कि पाकिस्तान का निर्माण इस्लाम के आधार पर ही हुआ है और इस्लाम हमेशा ही पाकिस्तान का आध्यात्मिक आधार बना रहेगा।