Wrestler Aman Sehrawat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक के भारतीय दल से मुलाकात की है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रेसलर अमन सहरावत से भी बातचीत की। अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है, लेकिन जब पीएम मोदी ने मुलाकात के दौरान उनसे पूछा कि उन्होंने घर जाकर क्या पसंदीदा जीत खाई है।
उस पर अमन सहरावत का जवाब सुनकर प्रधानमंत्री मोदी और वहां मौजूद खिलाड़ी भी हंस पड़े।
प्रधानमंत्री मोदी ने पहलवान अमन सहरावत से टूर्नामेंट से लौटने के बाद पूछा कि अभी मूड क्या है। इस पर रेसलर ने जवाब देते हुए कहा कि बहुत अच्छा है। अच्छा लग रहा है। इसी बीच पीएम मोदी ने अमन से पूछा कि कोई पसंद की चीज घर आकर खाई है कि नहीं। अमन ने कहा कि सर अभी तक तो हम घर गए ही नहीं हैं। तभी पीएम मोदी ने चौंकते हुए कहा कि घर गए हैं? प्रधानमंत्री मोदी ने हंसते हुए कहा कि अगर हमें बोलते तो हम बनवा देते कुछ भाई।’ फिर अमन सहरावत ने कहा कि घर जाकर जो खाएंगे ही।
मेरा सपना था देश को ओलंपिक में मेडल दिलाना है- अमन
शुरुआत में अमन सहरावत ने कहा कि इस कम उम्र में मैंने बहुत बुरा समय देखा है। मेरे मां-बाप 10 साल की उम्र में ही मुझे छोड़कर चले गए। मेरा सपना था कि देश को ओलंपिक में मेडल दिलाना है। यही सोचकर हमने प्रैक्टिस की। इसमें फेडरेशन का भी काफी योगदान रहा है। बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने अमन की प्रशंसा भी की और कहा कि अमन ने केवल 21 साल की उम्र में मेडल जीत कर देश को प्रसन्न कर दिया है।
आप सब देश का झंडा ऊंचा करके आए हैं- PM
प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से बातचीत में कहा कि आप सब देश का झंडा ऊंचा करके आए हैं, कुछ सीख करके आए हैं। इसलिए खेल ही एक ऐसा क्षेत्र है जहां कोई भी हारता नहीं है। हर कोई सीखता है। मैं जिस उमंग से पेरिस के लिए विदाई दी थी, उतनी ही उमंग से मैं आज आप सभी का फिर से स्वागत कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि विश्व भारत के खिलाड़ियों की तारीफ कर रहा है। आपके हौसले, आपके अनुशासन की तारीफ कर रहा है और ये सुनता हूं तो मुझे बहुत गर्व होता है। उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक भारत के लिए कई मायनों में ऐतिहासिक रहा है। इस ओलंपिक में देश के लिए जो रिकॉर्ड्स बने हैं, वो देश के कोटि-कोटि नौजवानों को प्रेरणा देंगे।