*सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस से पूछे सवाल*
सीएम ने कहा कांग्रेस राजनीतिक लाभ लेने के लिए हमारी सरकार के प्रति ऊलजलूल , भ्रामक व झूठे आरोप लगा रही है
इसके लिए कांग्रेस ने एक यात्रा शुरू की है
सीएम ने कहा हम बताना चाहते है हमारी सरकार ने किसानो के हक में अनेक योजनाएं चलाइए है
50 लाख 65 हजार 200 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की है और भावन्तर भी दिया है
किसानों के लिए जो घड़ियाली आंसू बहा रहे है उनसे पूछना चाहता हूँ कांग्रेस 10 साल में सत्ता में रहते कितना बाजरा खरीदा है
33 लाख 52 हजार मीट्रिक टन सरसों हमने एमएसपी पर खरीदी है वो बताएं 10 साल उनकी सरकार में कितनी सरसों खरीदी
96 हजार 232 मीट्रिक टन सूरजमुखी की एमएसपी पर खरीद की है , भावन्तर भरपाई करके एमएसपी के बराबर खरीद की है
कांग्रेस ने सूरजमुखी की खरीद के नाम पर भी धोखा किया है
वो बताएं कितनी सूरजमुखी एमएसपी पर उन्होंने खरीदी है?
2005 से 2014 तक किसान आलू , प्याज जैसी फसल किसान सड़क पर फेंकने के लिए मजबूर होता था
आज का समय है जब किसानो को पूरा भाव देने का काम हमारी सरकार कर रही है
बागवानी फसलों को भी हमने भावन्तर भरपाई योजना के तहत मूल्य निर्धारित किये है
16 हजार से अधिक किसानो को 64 करोड़ की राशि भावन्तर भरपाई के तहत पहुचाई है– सीएम