*Breaking News*
उकलाना पहुंची दीपेंद्र हुड्डा की पदयात्रा
जबरदस्त बारिश के बीच पदयात्रा कर रहे हैं दीपेंद्र हुड्डा
‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के तहत पूरे हरियाणा में जा रहे हैं दीपेंद्र
पदयात्रा शुरू करने से पहले उकलाना में हुई विशाल जनसभा
जनसभा में एससी व ओबीसी नेताओं ने की दीपेंद्र हुड्डा की सराहना
कहा- दीपेंद्र ने संसद में उठाई जाति जनगणना और ओबीसी को विधानसभा – लोकसभा में आरक्षण देने की मांग
परिसीमन के पहले जातीय जनगणना बेहद जरुरी है – दीपेन्द्र हुड्डा
परिसीमन के बाद सामाजिक और राजनैतिक संतुलन बनाए रखने के लिए एससी/एसटी की तर्ज पर BCA वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान किया जाए – दीपेन्द्र हुड्डा
दलित-पिछड़ों की न्याय संगत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जातिगत जनगणना जरूरी- दीपेंद्र हुड्डा
सांसद जयप्रकाश जेपी, नरेश सेलवाल समेत कई स्थानीय नेता भी दीपेंद्र के साथ मौजूद
पदयात्रा में दीपेंद्र के साथ चल रहे हैं हजारों लोग, सड़कों पर उतरा जनसैलाब