*पंचकूला में वित्त मंत्री जेपी दलाल का संबोधन*
जेपी दलाल ने नव चयनित पंजाबी टीचर्स और ग्रुप डी के अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी
जेपी दलाल ने कहा आपकी प्रतिभा को कुचलकर अपने चहेतों को भर्ती करना चाहते हैं
देश विकास तभी करता है जब सही नींव रखी जाती है
पूर्व सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में जो नीति बनाई उसी के तहत डेढ़ लाख युवाओं की भर्ती मैरिट पर हुई हैं– जेपी दलाल
बीजेपी सरकार ने आपका हक आपको मिले इस नीति पर काम किया है– जेपी दलाल
जेपी दलाल ने कहा मैं दक्षिण हरियाणा से आता हूं खुद किसान परिवार से हूं
प्रदेश में विपक्ष ने किसानों के नाम पर झूठ फैलाने का काम किया है
हरियाणा में सीएम नायब सिंह सैनी ने किसानों की सभी फसले एमएसपी पर खरीदने की घोषणा की है
सरकार के इस फैसले के बाद आम आदमी पार्टी ,कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों के पास कुछ नही बचा है
गरीब किसान के बेटे नायब सैनी को जमीदारी मिली हैं आप लोग आगे भी इनको मजबूत करेंगे ऐसी अपेक्षा मैं करता हूँ– जेपी दलाल