आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि सोनीपत की धरती से मेरा विशेष जुड़ाव है। गढ़वाल गांव में मेरे मामा हैं और मेरे नाना कपिल देव शास्त्री ने इस इलाके की खूब सेवा की है। लगातार यहां से लोगों से मिलना जुलना रहता है। यहां तीन चीजें हमारा गौरव हैं। किसान, जवान और पहलवान। सोनीपत का स्वाभिमान इन तीन चीजों से जुड़ा हुआ है, लेकिन बीजेपी ने पिछले 10 सालों में किसानों, जवानों और पहलवानों से गद्दारी करने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी ने 750 किसानों की शहादत इसी सोनीपत की धरती पर लेने का काम किया। वे अपनी मांगों को लेकर बैठे रहे, लेकिन बीजेपी सरकार ने इनकी सुध तक नहीं ली।
उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी को किसानों की शहादत लेने का पाप लगेगा। भगवान ने भी इनका साथ छोड़ दिया है। अयोध्या से भी लोगों ने बीजेपी को हराकर भेजा, अब इनसे 750 किसानों की शहादत का बदला लेने का वक्त है। उन्होंने कहा जहां माएं अपने बेटों को सेना में जवान बनाने के लिए पाल पोसकर बड़ा करें, वहां के युवाओं के लिए अग्निवीर योजना लेकर आए। बीजेपी ने अग्निवीर के नाम पर युवाओं के साथ गद्दारी करने का काम किया। 17 साल का हमारा जवान सेना में भर्ती होगा, 21 साल की उम्र में रिटायर कर देंगे।
उन्होंने कहा जो युवा देश की सेवा करना चाहते थे, उनको लिए ये भरी जवानी में रिटायर करने की योजना लेकर आए। जो आपके बच्चों को भरी जवानी में रिटायर करने की योजना लेकर आए हैं, ऐसी बीजेपी और उनके नेताओं को भरी जवानी में रिटायर कर दीजिए। हमारी पहलवान बेटियों ने सिर्फ देश में ही नहीं, पूरी दुनिया में हमारा मान सम्मान बढ़ाया। फिल्में तक बन गई, हरियाणा की बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। बीजेपी के नेताओं ने हमारी बेटियों के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ किया। जब वे अपने मान सम्मान के लिए जंतर मंतर पर संघर्ष कर रही थी, तो उनको सड़कों पर घसीटा गया।
उन्होंने कहा जब बहन विनेश फोगाट ओलंपिक के फाइनल में पहुंची। जब स्वर्ण पदक के इतना करीब थी, तब इन्होंने साजिश करके 100 ग्राम वजन के लिए 140 करोड़ देशवासियों का सिर झुकाने का काम किया। भारतीय जनता पार्टी ने हमारी बहन बेटियों के साथ भी गद्दारी की, उसका बदला भी आप लोगों ने आने वाले विधानसभा चुनावों में लेना है। पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी का अभियान चल रहा था, पूरे प्रदेश में बदलाव जनसभाओं का आयोजन लिया जा रहा है। किसी भी दूसरी पार्टी में इतनी हिम्मत नहीं है कि 15 दिनों में 45 रैली करके दिखा दें। ना इनके संगठन में ताकत बची, ना इनके नेताओं में ताकत बची और ना इनके कार्यकर्ताओं में ताकत बची है।हरियाणा ने आने वाला दौर आम आदमी पार्टी का है।
उन्होंने कहा केजरीवाल जी पांच गारंटी लेकर आए हैं। पांच गारंटियों का मतलब हरियाणा के विकास की पक्की गारंटी। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं पांच गारंटी ही क्यों हैं? घर बनाने के लिए नींव मजबूत होनी चाहिए। नींव मजबूत होगी तो सुनहरा भविष्य होगा। आम आदमी पार्टी की सरकार हरियाणा में आते ही 24 घंटे बिजली मिलेगी और मुफ्त बिजली मिलेगी। दूसरी गारंटी है गरीब हो या अमीर, शहर हो या गांव। सबको 10 रुपए से लेकर 10 लाख का ईलाज सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में मिलेगा। तीसरी गारंटी है हमारे बच्चों के लिए शानदार सरकारी स्कूल बनाने की गारंटी। बीजेपी ने 3 हजार सरकारी स्कूल बंद कर दिए, कांग्रेस ने सैकड़ों स्कूलों को बंद करने का काम किया। आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे। चौथी गारंटी है 18 साल से ऊपर की हर महिला को एक हजार रुपए सम्मान राशि दी जाएगी। वहीं पांचवीं गारंटी के रूप में अरविंद केजरीवाल का वादा है हर युवा को रोजगार दिया जाएगा। हरियाणा ने 25 लाख युवा बेरोजगार हैं, ये कहते हैं इजरायल जाकर नौकरी करलो, रूस में जाकर सेना में भर्ती हो जाओ। आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर 100 प्रतिशत रोजगार देने की गारंटी अरविंद केजरीवाल की है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने 7500 पदों के लिए सीपीएलओ की नौकरी का विज्ञापन निकाला गया। युवाओं ने अप्लाई किया, परीक्षा हुई और लिस्ट लग गई। इसके बाद सरकार ने कहा कि तुम्हें 24 हजार की नहीं देंगे, ऐएसकेओ लगाकर 6 हजार की नौकरी लगवाएंगे। ऐसा धोखा युवाओं के साथ बीजेपी सरकार करती है। हमें युवाओं के लिए खैरात नहीं, रोजगार चाहिए। आने वाले चुनावों में बीजेपी को उखाड़ फेंकेंगे और आम आदमी पार्टी की सरकार में युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे। आपने सबको मौका देकर देख लिया। साथियों, बुजुर्गों, माताओं और बहनों कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका दिया, बीजेपी को आपने सरकार बनाने का मौका दिया। चौटाला को आपने सरकार बनाने का मौका दिया। लेकिन, कोई भी स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी का इंतजाम नहीं कर पाया। इसलिए आपके बीच आए हैं, हरियाणा के लाल हैं अरविंद केजरीवाल। दिल्ली के लोगों ने बाहें खोल कर उनका स्वागत किया। पंजाब में 92 सीटों पर जीतकर सरकार बनाई। एक मौका हरियाणा में भी देकर सरकार बनवाने का काम करें।