WB Doctor’s murder: पश्चिम बंगाल में लेडी डॉक्टर रेप- मर्डर केस को लेकर बंगाल सरकार से कड़ा रुख अपनाया है। मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल पुलिस को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा है कि मामले में किसी प्रकार से ढील नहीं जा सकती। अगर आरोपियों तक जल्द पुलिस नहीं पहुंच पाई तो केस की जांच सीबीआई कराने की सिफारिश की जाएगी।
कोलकता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टर की हत्या के मामले में सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने बंगाल पुलिस से आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा। सीएम ममता ने एक बयान में कहा, “जब मुझे कोलकाता पुलिस कमिश्नर से घटना के बारे में पता चला, तो मैनें उनको तत्काल और तेज कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि अस्पताल में नर्स थीं, सुरक्षा कर्मी थे तो यह घटना कैसे हुई। पुलिस ने मुझे बताया है कि अस्पताल के अंदर कोई था।”
सीएम ममता ने आगे कहा, “पुलिस को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं। हमने मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड, वीडियो डिपार्टमेंट और फॉरेंसिक डिपार्टमेंट को तैनात किया है। अगर पुलिस मामले को नहीं सुलझा पाती है तो हम केस को सीबीआई को सौंप देंगे।” सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल हॉस्पिटल मामले में मृत महिला डॉक्टर के परिजनों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री दोपहर करीब 12.45 बजे पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी के आवास पर पहुंचीं। जहां वे मृतका के माता-पिता और परिवार अन्य सदस्यों से मिलीं। इस मौके पर उन्होंने परिजनों का ढांढस बंधाया और जल्द न्याय सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया।