नई शिक्षा नीति लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बनने का गौरव प्राप्त करेगा – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
देश के टॉप 50 राजकीय विश्वविद्यालयों में से हरियाणा के 4 विश्वविद्यालयों ने पाया स्थान
चण्डीगढ़, 12 अगस्त- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि शिक्षा समाज की उन्नति के लिए भविष्य को सुरक्षित करने वाला निवेश है जिससे राष्ट्र के हर व्यक्ति के जीवन में उजियाला आता है और वह सदैव कांतिमय बनकर चमकता है। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय आज राजभवन में आयोजित दो दिवसीय समीक्षा बैठक में पहले दिन राजकीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों व कुलसचिवों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति भारतीय शिक्षा व्यवस्था के लिए गेम चेंजर साबित होगी। नई शिक्षा नीति यह भी सुनिश्चित करती है कि सभी गतिविधियाँ एक ही लक्ष्य ’उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा’ की ओर निर्देशित हों। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि नई शिक्षा नीति लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बनने का गौरव प्राप्त करेगा।
उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति-2020 का क्षेत्र बहुत विशाल और लचीला है। यह व्यापक होने के साथ-साथ अथाह भी है। नई शिक्षा नीति को लागू कर हम निर्धारित समयावधि में नौजवानों को विश्व स्तरीय गुणवत्ता पूर्वक और रोजगारोन्मुखी शिक्षा उपलब्ध करवा सकें। उन्होंने आज नई शिक्षा नीति को प्रदेश में किस प्रकार जल्दी से जल्दी पूर्ण रूप से लागू किया जाए, विश्वविद्यालयों में नियमित पदों के विरुद्ध भर्ती मेरिट आधार पर पारदर्शी तरीके से पूरी करने जैसे कुछ गंभीर विषयों पर भी चर्चा की। इसके साथ ही उन्नत भारत अभियान के तहत प्रत्येक विश्वविद्यालय द्वारा दो गांवों को गोद लेने के बारे में भी चर्चा हुई।
राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय वैश्विक स्तर के अग्रणी विश्वविद्यालयों के साथ अनुबंध करें और विद्यार्थियों को दूसरे देशों में भी जाकर अध्ययन करने के लिए प्रेरित करें। दूसरे देशों के बच्चों को भी अपने देश में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आकर्षित करना चाहिए। इसके साथ ही प्रत्येक विश्वविद्यालय में मातृभाषा में शिक्षा देने को भी प्रोत्साहित करना भी कारगर कदम होगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन, एज कंप्यूटिंग, क्वांटम कंप्यूटिंग, वर्चुअल रियलिटी, साइबर सिक्योरिटी और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसे नए कोर्स शुरू करने पर ध्यान देना चाहिए। जिससे विद्यार्थी अपनी शिक्षा पूर्ण करने के बाद स्टार्टअप्स शुरू करें और जॉब क्रिएटर बनें।
राज्यपाल ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र द्वारा नई शिक्षा नीति लागू करने के प्रयासों की सराहना करते हुए अन्य विश्वविद्यालयों को इनका अनुसरण करने की सलाह दी। राज्यपाल ने 70 प्रतिशत कैंपस प्लेसमेंट करने के लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, पलवल की भी सराहना की। राज्यपाल ने सभी कुलपतियों और कुलसचिवों से आह्वान किया कि वे विश्वविद्यालय के 50 प्रतिशत बच्चों से इंटरेक्शन करे। क्लासरूम, छात्रावास, स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर पर या अन्य कार्यक्रम के माध्यम से भी छात्रों से इंटरेक्ट करे। इससे विश्वविद्यालय का सकारात्मक माहौल बनेगा।
राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा देश की खेल राजधानी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा के युवा अन्य राज्यों से कई अधिक मेडल जीत कर लाते है इसलिए विश्वविद्यालयों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना चाहिए। राज्यपाल ने कुलपतियों को आश्वस्त किया कि सरकार के स्तर पर किन्हीं कारणवश अटके विश्वविद्यालयों के कार्यों को जल्द अप्रूवल दिलवाएंगे।
बाक्स- सोमवार को भारत के शिक्षा मंत्रालय ने देश के राजकीय विश्वविद्यालयों में से प्रथम 50 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी की। जिसमें हरियाणा के 4 विश्वविद्यालयों ने स्थान पाया हैं। सबसे पहले महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक 35वें स्थान पर, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र 41 वें स्थान पर गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार 47वें स्थान पर और चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार 48 वें स्थान पर रहे है। राजयपाल ने इन सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और उनकी पूरी टीम के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी इसके लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की। इसके साथ ही राज्यपाल ने सभी कुलपतियों व कुलसचिवों को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों से भी नए सत्र में और अधिक मेहनत और कड़ी परिश्रम के साथ पढाई करने की उम्मीद जताई।
इस अवसर पर मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद, कृषि एवं किसान कल्याण तथा पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजा शेखर वुंडरू, मेडिकल एजूकेशन और रिसर्च विभाग के महानिदेशक साकेत कुमार, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डॉ. डी. सुरेश, राज्यपाल के सचिव अतुल द्विवेदी, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के निदेशक राज नारयण कौशिक, हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के चेयरपर्सन डॉ. कैलाश चंद्र शर्मा, हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. एस. के. गक्खड़ सहित राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपति व कुलसचिव भी मौजूद रहे।