Jehanabad Stampede: जहानाबाद जिले के बराबर पहाड़ पर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर (Siddheshwar Nath Temple) के बाहर मची भगदड़ से सोमवार (12 अगस्त) की सुबह कई लोगों की मौत के बाद अब इसके पीछे अलग-अलग वजह बताई जा रही है.
इस पूरे मामले पर लोगों का जो भी आरोप हो, लेकिन सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू घटना के पीछे कुछ और वजह मान रही है.
जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने क्या कहा?
जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस पूरे मामले पर कहा, जहानाबाद के बराबर पहाड़ पर स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर की सीढ़ियां बहुत पतली हैं. वहां फूल बेचने वाले से स्थानीय लोगों का विवाद हुआ. विवाद को नियंत्रण में लाया गया. इस दुखद घटना का मुख्य कारण मंदिर का भौगोलिक संरचना है. जैसे ही यह दुखद घटना हुई उसे संज्ञान में लिया गया. स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर समय से पहुंची है. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया. लाठीचार्ज की कोई बात नहीं है.”
‘प्रावधान के अनुसार सरकार कर रही काम’
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि प्रशासन की ओर से किसी पर भी लाठीचार्ज नहीं किया गया है यह वीडियो फुटेज स्पष्ट हो रहा है. वहीं दूसरी ओर मृतकों के परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग स्थानीय सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने की है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नीरज कुमार ने कहा कि सरकार जो भी प्रावधान है उस हिसाब से काम कर रही है. जो भी जरूरत है वो सरकार मुहैया करवा रही है. आपदा में जो भी सहयोग पीड़ितों को देना है वो सरकार कर रही है.
बता दें कि इस हादसे के पीछे लोगों का कहना है कि पहाड़ पर लाठीचार्ज किया गया जिसके बाद भगदड़ मची. इसके चलते जो लोग आगे थे वह पीछे की ओर भागने लगे. ऐसे में कुछ लोग गिर गए. दम घुटने लगा. फिलहाल इस पूरे मामले में जांच के बाद आधिकारिक रूप से बयान आने के बाद मामला साफ हो सकेगा.