Hindenburg New report: देश के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रुप और मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) चीफ माधबी पुरी बुच के बीच फाइनेंशियल कनेक्शन को लेकर अपनी नई रिपोर्ट जारी करके एक बार फिर हिंडनबर्ग ने तहलका मचा दिया है।
Hindenburg New report: देश के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रुप और मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) चीफ माधबी पुरी बुच के बीच फाइनेंशियल कनेक्शन को लेकर अपनी नई रिपोर्ट जारी करके एक बार फिर हिंडनबर्ग ने तहलका मचा दिया है।
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी का बयान अब इस पूरे मामले पर भाजपा सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “पिछले कुछ सालों से जब भी संसद सत्र शुरू होता है, कोई विदेशी रिपोर्ट जारी हो जाती है। संसद सत्र से ठीक पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री जारी की गई थी। संसद सत्र से ठीक पहले जनवरी में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई थी। ये सब घटनाक्रम संसद सत्र के दौरान होता है।”
#WATCH | Delhi: BJP MP Sudhanshu Trivedi says, "For the past few years, whenever the Parliament session commences, a foreign report gets released. BBC documentary was released just before the Parliament session. The Hindenberg report came in January just before the Parliament… pic.twitter.com/ueOyC9DvRs
— ANI (@ANI) August 11, 2024
उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष के विदेश से ऐसे संबंध हैं कि वे भारत के हर संसद सत्र के दौरान अस्थिरता और अराजकता पैदा करते हैं। वे भ्रम फैलाकर भारत में आर्थिक अराजकता पैदा करना चाहते हैं। अब वे सेबी पर हमला कर रहे हैं। कांग्रेस पिछले 30-40 सालों से हमेशा विदेशी कंपनियों के साथ क्यों खड़ी रहती है? यूनियन कार्बाइड के साथ क्यों खड़ी रहती है?”
रिपोर्ट में कुछ भी विश्वसनीय नहीं-पूर्व केंद्रीय मंत्री
वहीं सेबी प्रमुख और उनके पति पर आरोपों वाली हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “ये सिर्फ अटकलें और अनुमान हैं, जिन्हें सच्चाई के कुछ अंशों के साथ जोड़ा जा रहा है। इसके पीछे एक खास योजना है। पिछले दस वर्षों में कांग्रेस ने झूठ की राजनीति की रणनीति अपनाई है और अब वह स्वतंत्र नियामक सेबी पर हमला करके हमारी वित्तीय प्रणाली को अस्थिर करने और देश में अराजकता पैदा करने के लिए विदेशी मदद मांग रही है। रिपोर्ट में कुछ भी विश्वसनीय नहीं है।”
#WATCH | Delhi: On Hindenburg report with allegations on SEBI Chief and her husband, BJP leader and former Union Minister Rajeev Chandrasekhar says, "…These are a set of innuendos and guesswork that are being tied together with a few grains of truth…There is a certain plan… pic.twitter.com/HgQwZYZUHE
— ANI (@ANI) August 11, 2024
विपक्ष ने केंद्र को घेरा
कांग्रेस सहित टीएमसी और तमाम विपक्षी दलों ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि सेबी प्रमुख और उनके पति पर जो आरोप लगे हैं वो गंभीर हैं। ऐसे आरोपों की गहन जांच होनी चाहिए।