वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि पूरे देश में आम आदमी पार्टी की बीजेपी की तानाशाही के खिलाफ लड़ाई चल रही है। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को झुकाने और तोड़ने की खूब कोशिश की। सच की इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत हुई है। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद जेल से बाहर आ चुके हैं। वे पूरी ताकत के साथ तानाशाह के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
उन्होंने कहा कि जब आप बच्चों के लिए अच्छे सरकारी स्कूल बनाते हो तो लाखों बच्चों और उनके परिजनों की दुआएं मिलती हैं। ये दुआएं ही हैं, जो 17 महीने तक मनीष सिसोदिया जेल में भी तोड़ने की तमाम कोशिशों के बावजूद अडिग रहे। जेल से बाहर आकर उनके चेहरे की मुस्कुराहट ने तानाशाह के गुरूर को तोड़ने का काम किया। तानशाह कितना मर्जी जुल्म करलो, आम आदमी पार्टी ऐसे ही स्कूल और अस्पताल बनाएगी।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले दस सालों में सबसे बड़ी गद्दारी किसानों के साथ की है। 750 किसानों की शहादत हुई है, हरियाणा की धरती पर। बीजेपी को श्राप है। इस बार जनता इनका हरियाणा में सूपड़ा साफ करेंगे। दूसरी गद्दारी हरियाणा के जवानों से की गई। अग्निवीर योजना के नाम पर 17 साल की उम्र में फौज में भर्ती होगा, 21 साल की उम्र में रिटायर हो जाएगा। जो युवाओं को भरी जवानी में रिटायर करे, ऐसे बीजेपी के नेताओं को हमेशा हमेशा के लिए रिटायर कर दो।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों ने जो वोट मांगने आए, उनको ही राज देने का काम किया। फिर भी इतने सालों में हमारे बच्चों के लिए न स्कूल अच्छे हुए, न रोजगार का इंतजाम हुआ। हरियाणा न 24 घंटे और मुफ्त बिजली मिलती। अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा को पहली गारंटी दी है कि 24 घंटे और मुफ्त बिजली देंगे। ये बीजेपी वाले कहते हैं गरीबों को अच्छा ईलाज नहीं मिलना चाहिए। केजरीवाल कहते हैं प्राइवेट से बेहतर ईलाज देंगे और हरियाणा में सबको मुफ्त में ईलाज देंगे।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल कहते हैं हरियाणा के एक एक सरकारी स्कूल को शानदार बनाएंगे और हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देंगे। माताओं बहनों को हर महीने एक हजार रुपए की गारंटी देने का काम करेगी आम आदमी पार्टी की सरकार। वहीं पांचवीं गारंटी युवाओं के लिए अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हरियाणा के सभी युवाओं को 100 प्रतिशत रोजगार देंगे। 2 लाख खाली पड़े सरकारी पदों को पहली कलम से भरेंगे। ये पांच गारंटियां हरियाणा के भविष्य की नींव है। जब ये नींव मजबूत होगी तो पूरे हरियाणा में लोग खुशहाल जीवन जी सकेंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार जनता हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल को को एक मौका देने जा रही है। बीजेपी ने फर्जी केस लगाकर केजरीवाल को जेल में डालकर हरियाणा के लोगों को ललकारा है। ये बीजेपी वाले हरियाणा के लोगों को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते। इसलिए हमें अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े होने की जरूरत है। इस दूसरा उदाहरण विनेश फोगाट के साथ हुआ घटनाक्रम है। उनके फाइनल में पहुंचने के बाद उन्हें साजिश के तहत अयोग्य घोषित करवा दिया गया। इस बार हरियाणा की जनता इसका बदला लेगी। एक भी सीट बीजेपी को जितने नहीं देना है।