मुख्यमंत्री नायब सैनी का बयान
संदीप बाल्मीकि और उनके साथ आए साथियों का स्वागत करता हूँ
सीएम ने कहा रवीं कुंडली और उनके समर्थकों का स्वागत करता हूँ
सीएम ने कहा सांदीप बाल्मीकि ने बताया कि हमने आम आदमी पार्टी में मेहनत की लेकिन अंगूर वो खुद खा लेते थे
जिन्होंने आम आदमी पार्टी को झाड़ू का चिन्ह दिया उन्हें ही पार्टी से बाहर कर दिया
नायब सैनी ने कहा केजरीवाल खुद फ़ाइल पर साइन नही करते थे मंत्रियों के साइन करवाते थे जिसके बाद मंन्त्री अंदर हुए
इसके बाद केजरीवाल ने आरोप लगाया मुझे मोदी ने अंदर करवाया लेकिन ईडी एक निष्पक्ष संस्था है
केजरीवाल पहले कांग्रेस पर भृष्ट होने का आरोप लगाते थे लेकिन बाद में दोनों दल आपस मे गले मिल गए — सीएम
इसकीं वजह यह थी जितना भृष्टचार कांग्रेस ने किया उससे 4 गुना आगे केजरीवाल निकल गए– सीएम
मैं गरीब परिवार का बेटा हूँ , भाजपा में बैकराउंड नही देखती — सीएम
एक गरीब परिवार के व्यक्ति को पहले अध्यक्ष बनाया फिर प्रदेश का मुखिया बना दिया
इन पार्टियों का गठबंधन इसलिए हुआ कि वो गरीब लोगों को मिलने वाली मदद को रोकना चाहते थे– सीएम
राहुल गांधी को देश के संस्कारों का नही पता
सविधन को लेकर लगातार झुठ फैला देते है — सीएम
भीमराव अंबेडकर जी को कभी कांग्रेस ने सम्मान नही दिया केवल भाजपा ने सम्मान देने का किया– सीएम
सविधान की मूलभावना के साथ जवाहर लाल नेहरू ने किया था – मुख्यमंत्री