चण्डीगढ़ : हरियाणा के पुलिस महानिदेशक श्री बी.एस.संधू ने कहा कि हिन्दी फिल्म पदमावत की स्क्रीनिंग के दौरान राज्य में किसी भी व्यक्ति को शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसके अलावा, 12 साल से कम आयु के पीडि़त के मामले में दोषी की सजा को बढ़ाने का एक प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है।
यह जानकारी आज उन्होंने गुरूग्राम में अपराध, आतंकवाद और नशीले पदार्थों की तस्करी से संबंधित होने वाली गतिविधियों पर विराम लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स के कार्यालय का उदघाटन करने के उपरांत दी।
श्री बी.एस.संधू ने कहा कि नवगठित स्पेशल टास्क फोर्स संगठित अपराध और गैंगस्टरों सहित नशीले पदार्थों व गैर-कानूनी माफिया को पकडने के उदेश्य से किया गया है। स्पेशल टास्क फोर्स का मुख्य उदेश्य अपराधों को रोकना और बेहतर खुफिया नेटवर्क को विकसित करना है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिला पुलिस प्रमुखों को विशेष दिशानिर्देश दिए गए हैं कि महिलाओं के विरूद्घ बढते अपराधों के संबंध में सख्त कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि सडक़ों पर पुलिस की उपस्थिति को बढाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्पेशल टास्क फोर्स निर्धारित मापदंडों के संचालन प्रक्रिया को अपनाएगी और प्रत्येक कार्यवाही का दस्तावेज तैयार किया जाएगा। स्पेशल टास्क फोर्स में अधिकारियों व कर्मचारियों का चयन उनके सेवा रिकार्ड के अनुसार किया गया है। स्पेशल टास्क फोर्स ने गुुरूग्राम में हाल ही में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है जिसके तहत मंजीत महाल गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार किया गया है जो ज्योति-नंदू सांगवान गैंग के सदस्यों को समाप्त करने के लिए झज्जर जा रहे थे। इनके कब्जे से चार पिस्तौल बरामद की गई है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स का उदेश्य बढती आपराधिक गतिविधियों विशेषकर दिल्ली-एनसीआर के साथ लगते क्षेत्रों व राज्य में कम करने के लिए लिया गया। इस स्पेशल टास्क फोर्स की अध्यक्षता पुलिस महानिरीक्षक श्री सौरभ सिंह करेंगें और इसका संचालन प्रवर पुलिस अधीक्षक श्री सथीश बालन करेंगें। स्पेशल टास्क फोर्स का मुख्य कार्यालय गुरूग्राम के भौंडसी और अतिरिक्त कार्यालय गुरूग्राम में टै्रफिक टावर में होगा। स्पेशल टास्क फोर्स की छोटी ईकाईयां अन्य रेेंजों में होंगें। स्पेशल टास्क फोर्स का गठन हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के दिशानिर्देश पर किया गया है ताकि राज्य आपराधिक गतिविधियों को रोका जा सके।
स्पेशल टास्क फोर्स में 75 अधिकारी व कर्मचारी होगें तथा पर्याप्त संख्या में उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक और अन्य पुलिस कर्मचारी होंगें जिनके पास गुणवत्तापरक हथियार, वाहन और साइबर क्राइम से संबंधित उपकरण होंगें। स्पेशल टास्क फोर्स के पास वर्तमान में ग्लाक पिस्तौल और एके-47 राईफल है और जल्द ही बुलेटपुफ्र बनियान, वाहन और प्रभावी संचालन में उपयोग होने वाले उपकरण होंगें। स्पेशल टास्क फोर्स के गठन के साथ ही दिल्ली और तमिलनाडु तथा अन्य राज्यों की पुलिस संस्थाएं जानकारी हासिल और सांझा कर रही हैं जिससे अपराध पर नकेल कसने में कामयाबी मिलेगी। स्पेशल टास्क फोर्स का मुख्य उदेश्य गिरोहों, खतरनाक अपराधियों, अंतर्रज्जीय शूटर और नशीले पदार्थों के तस्करों पर नकेल कसना हैं।
इस मौके पर पुलिस महानिदेशक श्री बी के सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री पी के अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी श्री अनिल राव, गुरूग्राम के पुलिस आयुक्त श्री संदीप खिरवार, फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों, साऊथ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री सीएस राव, पुलिस महानिरीक्षक श्री के के राव व श्री योगेन्द्र नेहरा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।